मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े प्रशिक्षण केंद्रों में शामिल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी में कोरोना से लड़ने के लिए खास अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अकादमी में वर्तमान में 500 प्रशिक्षु कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. पुलिस अकादमी को कोरोना संकट से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर मास्क तैयार किये जा रहे हैं.
परिवार चेतना केंद्र में तैयार हो रहे मास्क
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी के परिवार चेतना केंद्र में तैयार हो रहें मास्क कोरोना संकट में अकादमी को सुरक्षित रखने की कवायद का हिस्सा है. उत्तर प्रदेश पुलिस के सबसे बड़े प्रशिक्षण संस्थानों में शामिल पुलिस अकादमी में 1500 से ज्यादा लोग रहते है. वर्तमान में अकादमी में प्रशिक्षु डिप्टी एसपी का एक बैच, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर के दो बैच और ऑपरेटर का एक बैच प्रशिक्षण ले रहा है.
मास्क को तैयार करके किया जा रहा है वितरण
कोरोना संकट के बाद अकादमी में बड़े पैमाने पर मास्क की जरूरत महसूस हुई तो अधिकारियों ने अकादमी में ही मास्क बनाने का निर्णय लिया. अकादमी में तैनात टेलर और पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं द्वारा हर रोज छह सौ से ज्यादा मास्क तैयार कर वितरित किये जा रहें है.
कर्मचारियों और परिवारों को दिए जा रहें हैं मास्क
पुलिस अकादमी निदेशक राजीव कृष्ण के मुताबिक हर रोज बाजार से मास्क खरीदना सम्भव नही था लिहाजा भारत सरकार के परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइड लाइन के मुताबिक मास्क तैयार किए जा रहें है. अकादमी में कार्यरत सभी कर्मचारियों और परिवारों को चार मास्क दिए जा रहें हैं.
अलग-अलग रंगों में तैयार किए गए मास्क
चारों मास्को का रंग अलग रखा गया है ताकि निर्धारित दिनों में निर्धारित रंग का मास्क पहना जाय और यह सुनिश्चित हो कि मास्क लगातार धोए जा रहें है. अकादमी की जरूरतों को पूरा करने के बाद आस-पास के जनपदों में ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को भी मास्क अकादमी से सप्लाई किए जायेंगे.