ETV Bharat / state

परिवार वालों के हाथ-पांव बांध बदमाशों ने लूट लिया घर - crime news of moradabad

यूपी के मुरादाबाद में एक घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट की. घर में मौजूद महिला पर बदमाशों ने जानलेवा हमला भी कर दिया. महिला को वारदात में अपने पति और ननदोई के शामिल होने का शक है.

मुरादाबाद में लूटपाट
मुरादाबाद में लूटपाट
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:46 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के थाना मझोला इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. बदमाश घर में रखे 1 लाख रुपये और लाखों की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. इसके साथ ही एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की लूटपाट.

महिला ने पति पर लगाया आरोप
बुधवार देर रात एक बजे मझोला थाने के मलकद्दा गांव में बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला और बच्चों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. बदमाशों ने महिला के सिर पर वारकर उसे लहूलुहान कर दिया. बदमाश घर में रखे एक लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला शाहिदा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शाहिदा ने बताया कि उसके ऊपर पहले भी हमला हो चुका है. शाहिदा का आरोप है कि उसका पति फिदा हुसैन और उसका ननदोई उसको मरवाना चाहते हैं.

पीड़ित शाहिदा का पति से चलता है विवाद
लूटपाट में घायल शाहिदा का पति फिदा हुसैन मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. घटना वाले दिन वह घर पर नहीं था. शाहिदा का उसके पति से किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. उसका पति सप्ताह में एक दिन के लिए ही घर पर आता है.

पति और ननदोई पर जताया शक
लूटपाट की घटना पर शाहिदा ने अपने पति और ननदोई पर शक जताया है. शाहिदा ने कहा कि पहले भी उस पर जानलेवा हमला हो चुका है. ननदोई और मेरे पति उसे मरवाना चाहते हैं. मेरे पास सबूत है. इसलिए मुझे इन पर शक है.

बेटी ने बताया पूरा घटनाक्रम
शाहिदा की बेटी मंतीश ने बताया कि मैं और छोटी बहन एक कमरे में सो रहे थे. मम्मी और छोटा भाई दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात डेढ़ बजे करीब पहले दो लड़के आए मम्मी के रूम में गए. उन्होंने मम्मी के हाथ, पैर और मुंह बांध दिए. दो लड़के हमारे रूम में आए. मुझे चाकू दिखाया और मेरा भी मुंह और हाथ पैर बांध दिए थे. फिर घर से सामान निकाल लिया. जाते समय उन्होंने मम्मी के सिर में सरिया मारा फिर हथौड़े से वार किया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि मझोला थाना क्षेत्र में मलकद्दा गांव में एक घर में चार अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख की नकदी और ज्वेलरी लूट ली. इस पूरे घटनाक्रम में एक महिला घायल हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.

अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

मुरादाबाद: जनपद के थाना मझोला इलाके में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. बदमाश घर में रखे 1 लाख रुपये और लाखों की ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. इसके साथ ही एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मारपीट और लूट का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बदमाशों ने की लूटपाट.

महिला ने पति पर लगाया आरोप
बुधवार देर रात एक बजे मझोला थाने के मलकद्दा गांव में बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला और बच्चों को बंधक बनाकर जमकर लूटपाट की. बदमाशों ने महिला के सिर पर वारकर उसे लहूलुहान कर दिया. बदमाश घर में रखे एक लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला शाहिदा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. शाहिदा ने बताया कि उसके ऊपर पहले भी हमला हो चुका है. शाहिदा का आरोप है कि उसका पति फिदा हुसैन और उसका ननदोई उसको मरवाना चाहते हैं.

पीड़ित शाहिदा का पति से चलता है विवाद
लूटपाट में घायल शाहिदा का पति फिदा हुसैन मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. घटना वाले दिन वह घर पर नहीं था. शाहिदा का उसके पति से किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. उसका पति सप्ताह में एक दिन के लिए ही घर पर आता है.

पति और ननदोई पर जताया शक
लूटपाट की घटना पर शाहिदा ने अपने पति और ननदोई पर शक जताया है. शाहिदा ने कहा कि पहले भी उस पर जानलेवा हमला हो चुका है. ननदोई और मेरे पति उसे मरवाना चाहते हैं. मेरे पास सबूत है. इसलिए मुझे इन पर शक है.

बेटी ने बताया पूरा घटनाक्रम
शाहिदा की बेटी मंतीश ने बताया कि मैं और छोटी बहन एक कमरे में सो रहे थे. मम्मी और छोटा भाई दूसरे कमरे में सो रहे थे. रात डेढ़ बजे करीब पहले दो लड़के आए मम्मी के रूम में गए. उन्होंने मम्मी के हाथ, पैर और मुंह बांध दिए. दो लड़के हमारे रूम में आए. मुझे चाकू दिखाया और मेरा भी मुंह और हाथ पैर बांध दिए थे. फिर घर से सामान निकाल लिया. जाते समय उन्होंने मम्मी के सिर में सरिया मारा फिर हथौड़े से वार किया.

पुलिस को सूचना मिली थी कि मझोला थाना क्षेत्र में मलकद्दा गांव में एक घर में चार अज्ञात बदमाशों ने 1 लाख की नकदी और ज्वेलरी लूट ली. इस पूरे घटनाक्रम में एक महिला घायल हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है जो तथ्य सामने आयेंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी.

अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.