मुरादाबाद: जिला अस्पताल में जहां रोज बीमार व्यक्ति उपचार के लिए आता है, वहीं पहली बार एक व्यक्ति का निकाह पढ़वाया गया है. दरअसल एक लड़का-लड़की एक दूसरे से प्यार करते थे..दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन इनके परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे. हालांकि कई तरह से सुलह समझौते के बाद दोनों की शादी हुई वो भी अस्पताल में.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के कटघर थाना क्षेत्र का है,
- करूला गली नम्बर एक के रहने वाला शाहनवाज अपनी दूर की रिश्तेदार आसमा से प्यार करता था.
- दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते थे.
- दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नही थे.
- इसके चलते दोनों ने जिले से दूर जाकर शादी कर अपनी नई दुनिया बसाने का फैसला किया.
- घर छोड़ देने की खबर पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद दोनों को रुड़की शहर में पकड़ा गया.
- वापस आने पर लड़की के परिजनों ने शहनवाज को पीट दिया.
- शहनावाज बुरी तरह घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- जिसकी शिकायत युवक के परिजनों ने पुलिस में दे दी.
- हालांकि आपसी समझौते के बाद दोनों के परिवारों ने निकाह कराने का फैसला लिया.
- परिजनों की मौजूदगी में काजी ने जिला अस्पताल के महिला सर्जीकल वार्ड में शाहनवाज का निकाह पढ़वाया.
- निकाह नामे में महर की पचास हज़ार रुपये की रकम रखी गयी और गवाहों के हस्ताक्षर करवाये गए.