मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त हड़कम्प मच गया जब एक युवक खुद को फांसी लगा ली. मृतक युवक एक स्थानीय भाजपा नेता अंकुर भारद्वाज के घर में किराए पर रह रहा था. युवक के कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
इसे भी पढ़ें: घरेलू कलह के चलते पति ने लगाई फांसी, पत्नी ने काटी नस
भाजपा नेता को ठहराया जिम्मेदार
- मझोला थाना क्षेत्र में युवक ने लगाई फांसी.
- भाजपा नेता के घर किराए पर रह रहा था मृतक.
- कमरे से बरामद हुआ सुसाइड नोट.
- सुसाइड नोट में भाजपा नेता को ठहराया मौत का जिम्मेदार.
सुसाइड नोट के मुताबिक बुधवार देर रात भाजपा नेता अंकुर भारद्वाज ने युवक के साथ मारपीट की थी और उसे अपने दोस्तों के सामने खूब जलील किया था. युवक की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.