ETV Bharat / state

मुरादाबाद: लॉकडाउन के चलते डियर पार्क में सन्नाटा, स्थानीय लोग जानवरों को खिला रहे रोटियां

कोरोना के चलते लॉकडाउन में कुछ जगह जानवर भी परेशान हो रहे हैं. मुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क में आजकल सन्नाटा पसरा हुआ है. इस पार्क में हिरणों को रखा गया है लेकिन लॉकडाउन लागू होने से उनके सामने भी मुश्किलें बढ़ गयी हैं. बाड़े में बंद हिरण और अन्य जानवर भरपेट भोजन के लिए स्थानीय लोगों पर निर्भर हैं. स्थानीय लोग घर से लाये गए भोजन को जानवरों को खिला रहे हैं.

woman feeding a deer
हिरण को भोजन खिलाती महिला
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:17 AM IST

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन का असर इंसानों के साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. इस समय बेजुबान भोजन के लिए तरस रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी से और भी दिक्कत बढ़ती जा रही है. जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क में बंद जानवर भोजन के लिए तरस रहे हैं. वन विभाग का दावा है कि हिरणों के लिए घास की व्यवस्था की गई है, लेकिन रोटियों की तरफ झपटते जानवर इस दावे की हकीकत बयां करते नजर आ रहे हैं.

deer park moradabad
हिरण और शुतुरमुर्ग.
पार्क में 8 हिरण और 1 शुतुरमुर्गमुरादाबाद शहर से लगे दिल्ली- लखनऊ हाइवे किनारे स्थित डियर पार्क लॉकडाउन के दौरान वीरान पड़ा नजर आता है. सामान्य दिनों में इस पार्क में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नजर आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद अब लोगों की आवाजाही बंद हो गयी है. हिरणों को संरक्षित रखने के लिए बनाए इस पार्क में वन विभाग के मुताबिक आठ हिरण और एक शुतुरमुर्ग रखा गया है. हिरणों को भोजन और पानी की व्यवस्था के लिए वन विभाग ने दो महिलाओं को तैनात किया हुआ है.
deer park
डियर पार्क.

पार्क नहीं पहुंच रहा अनाज
डियर पार्क में तैनात चौकीदार के मुताबिक लॉकडाउन के बाद पार्क में जानवरों के भोजन को लेकर समस्याएं पैदा हो रही हैं. बाहर से जानवरों के लिए आने वाला अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. जानवरों को पेड़ों से काटकर घास दिया जा रहा है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है.


क्षेत्रीय किसान खिला रहे रोटी
पार्क में रखे गए हिरण और शुतुरमुर्ग स्थानीय लोगों को देखते ही बाड़े की जाली पर पहुंच जाते हैं. जानवरों के लिए कुछ लोग अपने घरों से रोटियां लेकर आते हैं, जिसे जानवरों को दिया जा रहा है. रोटियां देखते ही बाड़े में बंद हिरण खाने पर झपटने लगते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्क के पास उनके खेत हैं, जिसकी वजह से अक्सर वह यहां से निकलते है. ऐसे में जानवरों के खाने के लिए आजकल घरों से रोटियां लेकर आते हैं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन का असर इंसानों के साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. इस समय बेजुबान भोजन के लिए तरस रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी से और भी दिक्कत बढ़ती जा रही है. जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क में बंद जानवर भोजन के लिए तरस रहे हैं. वन विभाग का दावा है कि हिरणों के लिए घास की व्यवस्था की गई है, लेकिन रोटियों की तरफ झपटते जानवर इस दावे की हकीकत बयां करते नजर आ रहे हैं.

deer park moradabad
हिरण और शुतुरमुर्ग.
पार्क में 8 हिरण और 1 शुतुरमुर्गमुरादाबाद शहर से लगे दिल्ली- लखनऊ हाइवे किनारे स्थित डियर पार्क लॉकडाउन के दौरान वीरान पड़ा नजर आता है. सामान्य दिनों में इस पार्क में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग नजर आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के बाद अब लोगों की आवाजाही बंद हो गयी है. हिरणों को संरक्षित रखने के लिए बनाए इस पार्क में वन विभाग के मुताबिक आठ हिरण और एक शुतुरमुर्ग रखा गया है. हिरणों को भोजन और पानी की व्यवस्था के लिए वन विभाग ने दो महिलाओं को तैनात किया हुआ है.
deer park
डियर पार्क.

पार्क नहीं पहुंच रहा अनाज
डियर पार्क में तैनात चौकीदार के मुताबिक लॉकडाउन के बाद पार्क में जानवरों के भोजन को लेकर समस्याएं पैदा हो रही हैं. बाहर से जानवरों के लिए आने वाला अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. जानवरों को पेड़ों से काटकर घास दिया जा रहा है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है.


क्षेत्रीय किसान खिला रहे रोटी
पार्क में रखे गए हिरण और शुतुरमुर्ग स्थानीय लोगों को देखते ही बाड़े की जाली पर पहुंच जाते हैं. जानवरों के लिए कुछ लोग अपने घरों से रोटियां लेकर आते हैं, जिसे जानवरों को दिया जा रहा है. रोटियां देखते ही बाड़े में बंद हिरण खाने पर झपटने लगते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्क के पास उनके खेत हैं, जिसकी वजह से अक्सर वह यहां से निकलते है. ऐसे में जानवरों के खाने के लिए आजकल घरों से रोटियां लेकर आते हैं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.