मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन का असर इंसानों के साथ जानवरों पर भी पड़ रहा है. इस समय बेजुबान भोजन के लिए तरस रहे हैं. वहीं लगातार बढ़ रही गर्मी से और भी दिक्कत बढ़ती जा रही है. जिले के कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क में बंद जानवर भोजन के लिए तरस रहे हैं. वन विभाग का दावा है कि हिरणों के लिए घास की व्यवस्था की गई है, लेकिन रोटियों की तरफ झपटते जानवर इस दावे की हकीकत बयां करते नजर आ रहे हैं.
पार्क नहीं पहुंच रहा अनाज
डियर पार्क में तैनात चौकीदार के मुताबिक लॉकडाउन के बाद पार्क में जानवरों के भोजन को लेकर समस्याएं पैदा हो रही हैं. बाहर से जानवरों के लिए आने वाला अनाज नहीं पहुंच पा रहा है. जानवरों को पेड़ों से काटकर घास दिया जा रहा है लेकिन वह पर्याप्त नहीं है.
क्षेत्रीय किसान खिला रहे रोटी
पार्क में रखे गए हिरण और शुतुरमुर्ग स्थानीय लोगों को देखते ही बाड़े की जाली पर पहुंच जाते हैं. जानवरों के लिए कुछ लोग अपने घरों से रोटियां लेकर आते हैं, जिसे जानवरों को दिया जा रहा है. रोटियां देखते ही बाड़े में बंद हिरण खाने पर झपटने लगते हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक पार्क के पास उनके खेत हैं, जिसकी वजह से अक्सर वह यहां से निकलते है. ऐसे में जानवरों के खाने के लिए आजकल घरों से रोटियां लेकर आते हैं, ताकि उन्हें कुछ राहत मिल सके.