मुरादाबाद: मानसून के सीजन में लोगों को आकाशीय बिजली के खतरों से नुकसान को कम करने के लिए सरकार की ओर से दामिनी एप को इंस्टाल करने के निर्देश दिए गए हैं. मुरादाबाद जनपद में सरकारी कर्मचारियों को अगले तीन दिनों में अधिक से अधिक लोगों को एप की जानकारी देने और एप इंस्टाल करने का लक्ष्य दिया गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में जहां इस एप के जरिये लोग वज्रपात की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख पाएंगे. वहीं अन्य नुकसान भी कम किये जा सकते हैं. दामिनी एप को भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान केंद्र पुणे द्वारा तैयार किया गया है. इस एप के जरिये 20 किमी. क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी आधा घण्टे पहले लोगों को मिल जाती है.
कोरोना काल में सरकार जहां एक और लोगों को आरोग्य सेतु एप इंस्टाल करने की सलाह दे रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को आकाशीय बिजली के खतरों से बचाने के लिए दामिनी एप इंस्टाल कराया जा रहा है. मुरादाबाद जनपद में सरकारी कर्मचारियों को दिए गए निर्देशों में अगले तीन दिन तक ग्रामीण क्षेत्रों में एप को लेकर जागरूकता अभियान चलाने और एप इंस्टाल कराने को कहा गया हैं. दामिनी एप भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान केंद्र पुणे द्वारा विकसित किया गया है और इसके जरिये आकाशीय बिजली गिरने की जानकारी आधा घण्टे पहले एप इंस्टाल किये मोबाइल पर मिल जाती है. बीस से तीस किलोमीटर के क्षेत्र में काम करने वाले इस एप के जरिये लोग जहां आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति में खुद को सुरक्षित रख सकते है, वहीं अन्य नुकसानों को भी कम कर सकते हैं.
मुरादाबाद जनपद में तैनात मुख्य विकास अधिकारी मृदुल चौधरी की ओर से जारी निर्देश में सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को तीन दिन के अंदर एप इंस्टाल करने के आदेश दिए गए हैं. सीडीओ की ओर से जारी पत्र में जनपद में तैनात अलग-अलग विभागों के प्रमुखों को सम्बोधित किया गया है. बीएसए, डीआईओएस, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी और कर्मियों को भी एप डाउनलोड करने को कहा गया है. एप के जरिये चेतावनी सन्देश मिलने पर सम्बंधित क्षेत्र में लोगों को अलर्ट करने और नुकसान कम करने के तरीके भी कर्मियों को लोगों को बताने होंगे. दामिनी एप इंस्टाल करने के आदेश मिलने के बाद बीएसए मुरादाबाद ने सभी शिक्षकों को पत्र जारी किया है. बीएसए योगेंद्र कुमार के मुताबिक यह एप मानसून सीजन में वज्रपात से होने वाले नुकसान को कम करने में सहायक है. साथ ही इससे अलर्ट मैसेज जारी करने में भी मदद मिलेगी.