मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को उस में हड़कंप मचा गया, जब ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस अधिकारियों के अनुसार हेड कांस्टेबल डिप्रेशन में था, उसका मानोरोग चिकित्सक के यहां इलाज चल रहा था. माना जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर उसने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी, एसपी सिटी, एसपी ट्रैफिक समेत पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है.
मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल सुनील कुमार ने तमंचे से गोली मारकर जान दे दी. मूल रूप से अमरोहा निवासी सुनील कुमार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर रामपुर जनपद में ट्रैफिक पुलिस में तैनात थे. उसने अपना घर मुरादाबाद में बना रखा था. परिवार में पत्नी शकुंतला और दो बेटे हैं.
इसे भी पढ़ें-प्रेमिका से वीडियो कॉल करते-करते पंखे से झूला सिपाही, मौत की वजह सामने आई
पत्नी ने दी पूरी जानकारी
मृतक की पत्नी शकुंतला ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 9 बजे सुनील कुमार ने हमको बिस्किट खरीदने के लिए पास की दुकान पर भेजा था. उस समय दोनों बेटे घर में सो रहे थे. उसी दौरान सुनील कुमार ने 315 बोर के तमंचे को कनपटी पर सटाकर गोली मार ली. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर दोनों बेटे कमरे में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-गुमला में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुनील कुमार कुछ समय से अवसाद में चल रहे थे. उनका इलाज भी एक मानसिक रोग चिकित्सक के यहां चल रहा था. परिवार के अनुसार अवसाद के कारण ही सुनील कुमार ने गोली मारकर खुदकुशी की है.