मुरादाबाद: सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. बुधवार शाम थाने पहुंची एक महिला ने अपने ससुर पर ढाई साल की पोती के साथ बलात्कार के प्रयास की शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस आरोपी को तलाश कर रही है. घटना के बाद महिला और उसके परिजन सहमे हुए हैं और आरोपी से जान के खतरे की आशंका जता रहे हैं. सीओ सिविल लाइन के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शादी चार वर्ष पूर्व कुंदरकी थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक से हुई थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुर ने उसकी ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की कोशिश की. पीड़िता के मुताबिक पिछले दिनों वह अपने मायके आई थी और इसी दौरान उसका ससुर भी एक दिन उसके मायके पहुंच गया. दोपहर के वक्त आरोपी ससुर उसकी ढाई साल की बच्ची को लेकर छत पर गया और काफी देर तक छत पर रहा. मासूम बच्ची को लेने जब महिला छत पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए. ससुर मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था और महिला के आने के बाद वह मौके से फरार हो गया.
सीओ सिविल लाइन कुलदीप सिंह के मुताबिक शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई जारी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सिविल लाइन थाने में दर्ज मुकदमे में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट में भी कार्रवाई की गई है. एसओ सिविल लाइन नवल मारवाह के मुताबिक महिला ने घटना के चार दिन बाद शिकायती पत्र दिया है, जिसके बाद मामले में शुरुआती जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया है. मासूम से हैवानियत करने वाले आरोपी को उसके नजदीकी रिश्तेदारों में तलाश किया जा रहा है और जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.