मुरादाबाद: डिलारी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की सोमवार को शादी होनी थी. सुबह से ही घर में बारात ले जाने की तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान घर में एक युवती पुलिस के साथ आई और दूल्हे को तलाश करना शुरू कर दिया. युवती ने दूल्हे पर धोखा देने का आरोप लगाया है, पुलिस के आने की सूचना पाकर दूल्हा मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस युवक को तलाश कर रही है.
शादी का दावा करता था प्रेमी:
- युवती का आरोप है कि शहाने और उसके बीच पिछले आठ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है.
- पीड़िता ने बताया कि शहाने आलम लगातार उससे शादी करने का दावा करता था.
- युवती के मुताबिक तीन महीने पहले उसने दूसरी युवती से सगाई कर ली और आज शादी करने जा रहा था.
- पीड़ित युवती ने पुलिस थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस युवती को लेकर दूल्हा बने शहाने आलम के घर पहुंच गई.
ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित जब पुलिस लेकर प्रेमी के घर पहुंची, तो शादी की तैयारी कर रहा दूल्हा मौके से फरार हो गया. शहाने आलम के घर में मौजूद न होने पर पुलिस उसके परिजनों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. पीड़ित युवती थाने में ही बैठी रही. उसका कहना था कि जब तक शहाने थाने नहीं पहुंचता तब तक वह अपने घर नहीं लौटेगी.