मुरादाबाद : विश्व हिंदू महासंघ के महानगर कमेटी की तरफ से राधा कृष्ण पंचायती मंदिर नाबाबपुरा में रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गीता प्रधान ने कहा कि विश्व हिंदू महासंघ पूरे विश्व में हिन्दुओं के लिए काम कर रही है. जो लोग कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने की बात कर रहे हैं, वह सपा, बसपा और कांग्रेस के दलाल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग हिन्दू संगठन के नाम पर फर्जी तरीके से राम मंदिर बनाने के लिए चंदा मांगने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
संभल सांसद के बयान पर बोला हमला
16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाए जाने पर संभल के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा था कि मैं वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. इस पर गीता प्रधान ने उन पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग इस तरह की बात कर रहे हैं, वह सपा, बसपा और कांग्रेस के दलाल हैं. हमारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं.
कोरोना काल में सरकार ने की लोगों की मदद
गीता प्रधान ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर-घर राशन पहुंचाया. गरीबों की मदद की और पूरे देश को सुरक्षित करने का काम किया.
मुरादाबाद में राम मंदिर बनाने के नाम पर कुछ हिन्दू संगठन के नाम पर फर्जी तरीके से चंदा मंगा रहे हैं. जिनके खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. इस पर गीता प्रधान ने कहा कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अगर ऐसा कोई संगठन राम मंदिर के नाम पर चंदा इकट्ठा कर रहे हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.
'हमारे खून पसीने की कमाई से होगा राम मंदिर का निर्माण'
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री गीता प्रधान ने कहा कि हम अपने खून पसीने से कमाए हुए पैसे से प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कर रहे हैं. हमारे विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ता ही नहीं, सारा हिंदू और पूरा आरएसएस घर-घर जाकर चंदा एकत्र करने का काम कर रहा है. यह हम सबके लिए गर्व और सम्मान की बात है.