मुरादाबादः दिल्ली अग्निकांड में मृत तीन युवकों के शव जब उनके गांव पहुंचे तो गांव के हर व्यक्ति की आंखों में आंसू थे. देर रात ही तीनों के शव का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं अधिकारी ने तीनों मृतकों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
दिल्ली अग्निकांड में मुरादाबाद के तीन युवकों की मौत
रविवार को दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में तड़के से लगी भयंकर आग में मुरादाबाद के तीन युवकों की भी मौत हो गई थी. तीनों मृतक जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के कुरी रवाना गांव के रहने वाले थे. इनमें से इमरान और इकराम सगे भाई थे, जबकि तीसरा समीर उनके घर के पड़ोस में रहने वाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
तीनों शवों का अंतिम संस्कार
- सोमवार शाम करीब सवा चार बजे इमरान और इकराम के शव एक साथ गांव पहुंचे थे.
- देर शाम करीब साढ़े सात बजे समीर का शव पहुंचा.
- इसके बाद शवों को दफन करने की तैयारी शुरू हो गई.
- देर रात तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया.
- इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहें.
प्रदेश के मुख्यमंत्री और दिल्ली मुख्यमंत्री की तरफ से जो भी मुआवजे की घोषणा हुई है, वह इनके परिवार वालों को दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री की तरफ से भी अगर मुआवजे की घोषणा होगी तो वह भी मृतकों के परिवार को दिलवाई जाएगी.
-प्रेणना सिंह, एसडीएम