मुरादाबाद: पंडित दीनदयाल जिला अस्पताल में शुक्रवार सुबह चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में जो मरीज भर्ती हैं, जिनको ऑक्सीजन लगाई गई है, उन्हें पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं दी जा रही है. ऑक्सीजन की सप्लाई बीच-बीच मे रोक दी जाती है, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में एक के बाद एक चार मरीजों की मौत हो गई.
मरीजों को नहीं मिल पा रही पर्याप्त ऑक्सीजन
तीमारदार बब्बू ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है. मरीजों को ऑक्सीजन की सप्लाई रोक-रोककर की जा रही है. मरीजों को जिस तरह से लगातार ऑक्सीजन मिलनी चाहिए, वैसे नहीं मिल पा रही है.
सीएमएस ने माना, जिला अस्पताल में है ऑक्सीजन की कमी
जिला अस्पताल की सीएमएस कल्पना सिंह का कहना है कि जो अस्पताल में मौत हुई है, उसका कारण मरीजों का सीरियस होना है, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. अस्पताल में 11 कंसंट्रेटर लगे हुए हैं. अस्पताल में ऑक्सीजन की थोड़ी कमी है, लेकिन ऑक्सीजन खत्म नहीं हुई है. ऑक्सीजन आने वाली भी है. बता दें कि एक ओर अस्पताल में मरीजों की मौत से कोहराम मचा था तो वहीं दूसरी ओर सीएमएस अपने ऑफिस में बैठकर ठंडी हवा ले रहीं थी.
ये भी पढ़ें: सिपाही ने पेश की मिसाल, सड़क किनारे रखी अर्थी को दिया कंधा
अस्पताल में कितनी मौत हुई, सीएमएस को नहीं मालूम
जिला अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर कल्पना सिंह से जब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बड़ा बेतुका बयान दिया. उनका कहना था कि अस्पताल में कितनी मौत हुई है, इसकी उनको जानकारी नहीं है. वे अपने ऑफिस में बैठी हैं. उनको क्या मालूम. अगर इसकी हमें जानकारी चाहिए तो कंट्रोल रूम से जानकारी ले लें.