ETV Bharat / state

AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष ने न्याय न मिलने पर धर्म परिवर्तन की दी धमकी तो पिता ने कहा कोई फर्क नहीं पड़ता

AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के पूर्व जिला अध्यक्ष मौहम्मद रुवेद ने पिता से प्रोपर्टी विवाद के चलते धर्म परिवर्तन कर हिन्दू बनने की बात कही है. पिता का कहना है कि वह घर उनका है, वह जिसे चाहें, उसके नाम करें.

etv bharat
AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 10:11 PM IST

मुरादाबाद: AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद ने पिता से प्रोपर्टी विवाद के चलते धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने की बात कही है. रुवेद ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, उनके पिता का कहना है कि प्रोपर्टी के लालच में उनका बेटा अपनी पत्नी से दहेज और बलात्कार जैसे मुकदमे उनके नाम पर लगवा दिया है. पिता का कहना है कि वह घर उनका है, वह जिसे चाहें, उसके नाम करें.

AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष

पिता साबिर हुसैन ने बताया कि उनका बेटा ओबैसी की पार्टी करता है. इसकी वजह से रोज नेताओं को बुलाकर उन पर दबाव बनाता है. उन्होंने बताया कि घर पर लोन है. बिजली भी कट गयी है. वे क्या-क्या करें. उनका बेटा कुछ नहीं करता. अब बस इस सरकार से न्याय की उम्मीद है. अगर बेटा धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो वह उसकी मर्जी है. उनकी तरफ से वह आजाद है.

रुवेद और उनकी पत्नी समीना परवीन ने अपने परिवार के लोगों से परेशान होकर मुरादाबाद एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष रुवेद का आरोप है कि उनकी बहनें व जीजा उन्हें तरह-तरह से परेशान कर रहे. वो लोग उनके पिता को मकान से निकालना चाहते हैं. उस मकान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ 15 अप्रैल को आएंगे उपराष्ट्रपति, रामलला के दर्शन को जाएंगे अयोध्या

इसी वजह से उनकी बहनें और उनके जीजा मकान पर कब्जा करने की नीयत से उन लोगों पर कई मुकदमें भी कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस उन्हें परेशान करती हैं लेकिन किसी थाना चौकी में उनकी सुनवाई नहीं होती. शिकायत करने वाला उनका जीजा वकील है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम से हिन्दू धर्म अपनाने की भी बात कही है. रुवेद ने कहा कि उन्हें परेशान करने वाले समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं. उनके खुद के पिता भी समाजवादी मानसिकता के हैं.

वहीं, पिता ने कहा कि बेटा धर्म परिवर्तन करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. रुवेद के पिता साबिर हुसैन का कहना है कि वो कोई भी धर्म अपनाए, उससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका बेटा उनका पीछा छोड़ दे. 120 गज में मकान है. 60 गज बीबी के नाम और 60 गज उनके नाम है. बीबी ने अपने देहांत से पहले अपने 60 गज को बेटियों को दे दिया था. मकान पर लोन है. बिजली का बिल जमा न होने की वजह से कनेक्शन कट गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुरादाबाद: AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद रुवेद ने पिता से प्रोपर्टी विवाद के चलते धर्म परिवर्तन कर हिंदू बनने की बात कही है. रुवेद ने एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है. वहीं, उनके पिता का कहना है कि प्रोपर्टी के लालच में उनका बेटा अपनी पत्नी से दहेज और बलात्कार जैसे मुकदमे उनके नाम पर लगवा दिया है. पिता का कहना है कि वह घर उनका है, वह जिसे चाहें, उसके नाम करें.

AIMIM के पूर्व जिला अध्यक्ष

पिता साबिर हुसैन ने बताया कि उनका बेटा ओबैसी की पार्टी करता है. इसकी वजह से रोज नेताओं को बुलाकर उन पर दबाव बनाता है. उन्होंने बताया कि घर पर लोन है. बिजली भी कट गयी है. वे क्या-क्या करें. उनका बेटा कुछ नहीं करता. अब बस इस सरकार से न्याय की उम्मीद है. अगर बेटा धर्म परिवर्तन करना चाहता है तो वह उसकी मर्जी है. उनकी तरफ से वह आजाद है.

रुवेद और उनकी पत्नी समीना परवीन ने अपने परिवार के लोगों से परेशान होकर मुरादाबाद एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है. AIMIM के पूर्व जिलाध्यक्ष रुवेद का आरोप है कि उनकी बहनें व जीजा उन्हें तरह-तरह से परेशान कर रहे. वो लोग उनके पिता को मकान से निकालना चाहते हैं. उस मकान की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है.

इसे भी पढ़ेंः लखनऊ 15 अप्रैल को आएंगे उपराष्ट्रपति, रामलला के दर्शन को जाएंगे अयोध्या

इसी वजह से उनकी बहनें और उनके जीजा मकान पर कब्जा करने की नीयत से उन लोगों पर कई मुकदमें भी कर चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत पर पुलिस उन्हें परेशान करती हैं लेकिन किसी थाना चौकी में उनकी सुनवाई नहीं होती. शिकायत करने वाला उनका जीजा वकील है. इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम से हिन्दू धर्म अपनाने की भी बात कही है. रुवेद ने कहा कि उन्हें परेशान करने वाले समाजवादी पार्टी के गुंडे हैं. उनके खुद के पिता भी समाजवादी मानसिकता के हैं.

वहीं, पिता ने कहा कि बेटा धर्म परिवर्तन करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है. रुवेद के पिता साबिर हुसैन का कहना है कि वो कोई भी धर्म अपनाए, उससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ता. उनका बेटा उनका पीछा छोड़ दे. 120 गज में मकान है. 60 गज बीबी के नाम और 60 गज उनके नाम है. बीबी ने अपने देहांत से पहले अपने 60 गज को बेटियों को दे दिया था. मकान पर लोन है. बिजली का बिल जमा न होने की वजह से कनेक्शन कट गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.