मुरादाबाद: दूध में मिलावट की शिकायत पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया. खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध के सैंपल लिए जाने की खबर लगते ही दुधियों में हड़कंप मच गया. विभाग को देखते ही दुधिया सड़कों से गायब हो गए. इस दौरान विभाग की पकड़ में आए दुधियों से दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया. त्योहारों से पहले कमिश्नर के आदेश पर यह चेकिंग अभियान चलाया गया.
सड़कों पर उतरी खाद्य सुरक्षा विभाग-
- नेशनल हाईवे पर पूरे दिन खाद्य विभाग की टीम ने दुग्ध उत्पादनों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा.
- कमिश्नर के आदेश पर चलाए गए चेकिंग अभियान से देहात क्षेत्र से दूध और अन्य उत्पाद लेकर शहर में आने वाले दूधियों में हड़कंप मचा रहा.
- खाद्य विभाग की टीम को देखकर कई दूधिये रास्ते से वापस लौट गए, जो दूधिये खाद्य विभाग के हत्थे लगे उनके दूध की जांच कर सैंपल लिए गए.
- खाद्य विभाग ने इस दौरान दो दर्जन से अधिक दूध के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा.
- त्योहारों से पहले मिलावट खोरों की सक्रियता को लेकर प्रशासन हर साल दुग्ध उत्पादनों को लेकर छापेमारी करता है.
- पिछले कुछ वर्षों में दूध और दूध से बने कई उत्पाद प्रयोगशाला जांच में फेल साबित हुए हैं.
- जिसके बाद इस बार तीन दिवशीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
- दीपावली के त्योहार से पहले प्रशासन भी मिलावटी खाद्य पदार्थों की सूचना देने और लोगों से मिलावट न करने की अपील कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: सिलाई मशीन ने बदली इस मोहल्ले की तकदीर, घर बैठे लाखों कमा रहे युवा