मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें 5 लोग घायल हो गए. बच्चों के झगड़े के बाद हुए इस झगड़े में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए और फायरिंग की. सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर भी आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है.
पढ़ें पूरा मामला
मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र स्थित उदमावाला में सोमवार दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दरअसल, गांव में रहने वाले एक ही समुदाय के दो पक्षों में बच्चों के विवाद के बाद झगड़ा शुरू हुआ था, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक, आपस में खेलते समय दो बच्चों में मारपीट शुरू होने के बाद बच्चों के परिजन आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते उनमें मारपीट शुरू हो गयी.
इस दौरान घरों की छत से पथराव और लाइसेंसी बंदूकों से फायरिंग भी हुई, जिसके चलते ग्रामीण दहशत के कारण घरों में कैद हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर भगतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और 5 घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. इसी दौरान ग्रामीणों द्वारा पथराव-फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक दर्जन लोगों को नामजद किया गया है. भगतपुर थाना प्रभारी कोमल सिंह के मुताबिक, वायरल वीडियो से आरोपियों की पहचान की जा रही है. साथ ही फायरिंग में इस्तेमाल असलहों के लाइसेंस निरस्त करने की प्रकिया शुरू की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और ज्यादातर आरोपी घटना के बाद से फरार हो गए हैं. सोमवार को हुए इस झगड़े के बाद पुलिस अधिकारियों ने गांव में पहुंचकर मामले की जानकारी ली. गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल वहां तैनात कर दिया गया है. अधिकारियों का दावा है कि पूछताछ के बाद जो भी नाम सामने आएंगे उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.