मुरादाबादः जिले के रामगंगा नदी में बनी झुग्गी-झोपड़ी में बुधवार को आग लग गई. इसमें चार झुग्गियां आग की चपेट में आ गईं. साथ ही एक मकान और एक दुकान में रखा सामान राख हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है की अक्सर मकानों के पीछे लोग आकर स्मैक पीते हैं. उन्हीं लोगों ने आग लगाई है. नुकसान का अभी अनुमान नहीं लगाया जा सका है. पीड़ित परिवारों ने थाने में भी जमकर हंगामा काटा. गलियां संकरी होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ियां भी मौके पर नहीं पहुंच पाईं.
ऐसे हुआ हादसा
मुरादाबाद के मुगलपुरा थाना क्षेत्र के बरवलान मोहल्ले की गली नंबर सात में वेलकम बैंकट हॉल के पास रामगंगा नदी के किनारे बनी बस्ती में चार झुग्गी झोपड़ियों में आग लग गई. पहले एक झोपड़ी में आग लगी. हवा तेज होने की वजह से तीन और झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. जिस समय आग लगी, उस समय गनीमत यह रही कि घर के ज्यादातर लोग झुग्गियों से बाहर थे या अपने काम पर गए हुए थे. चारों झुग्गियों में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने मौके पर नहीं पहुंच सकीं.
स्थानीय लोगों का आरोप- स्मैक पीने वालों ने झुग्गियों में लगाई आग
बरवलान मोहल्ले की गली नंबर 7 में झुग्गियों में रहने वाले रफीक का आरोप है कि अक्सर स्मैक पीने वाले लोग झुग्गियों के पास स्मैक पीते हैं. उन्हीं लोगों ने आग लगाई है. चार झुग्गियों में आग लगी है सब कुछ जलकर राख हो गया है. एक झुग्गी में दुकान भी थी, उसमें रखा सामान भी राख हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः प्रेमिका से मिलने गया था प्रेमी, खेत में मिला शव
पीड़ितों ने थाने में जमकर किया हंगामा
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले जिन लोगों की झुग्गी जलकर राख हो गई, उन्होंने मुगलपुरा थाने में जमकर हंगामा काटा. उन लोगों का कहना है कि स्मैक बेचने और पीने वालों की थाने में कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसकी वजह से हमारी झुग्गियां जलकर राख हो गईं.