मुरादाबादः जिले एक होटल में 11 मार्च को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों और पत्रकारों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी. इसके बाद मुरादाबाद के पत्रकार संगठन ने इस बात की शिकायत कमिश्नर और एसएसपी से की थी. इसके बाद पुलिस ने पाकबड़ा थाने में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ 147, 342 और 323 की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
आइपा पत्रकार संगठन के चेयरमैन अवधेश परासर ने कहा कि अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के साथ सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट की थी. इसकी शिकायत सगठन की तरफ से कमिश्नर और एसएसपी से की गई थी. शिकायत के बाद पुलिस ने पाकबड़ा थाना में अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.