मुरादाबादः बीती 30 जून को नहाने के दौरान ससुर ने बहू से रेप की कोशिश की. बहन का आरोप है कि जब भाई और भाभी ने इसका विरोध किया तो दोनों को पिता ने जहर दे दिया. भाई की अस्पताल में मौत हो गई जबकि भाभी की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने सास की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
मुरादाबाद के एक गांव में रहने वाले शख्स ने छह माह पहले बेटे की शादी पास के ही गांव की एक लड़की से की थी. मृतक की बहन का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पिता भाभी पर बुरी नजर रखने लगा. वह आए दिन भाभी को परेशान करता था. कुछ दिन पहले भाभी नहाने गई थी तभी पिता ने उसको नहाते हुए बुरी नीयत से दबोच लिया. इसकी शिकायत भाभी ने भइया से की थी. आरोप है कि जब भाई और भाभी ने ससुर से इसका विरोध किया तो उसने दोनों को जहर दे दिया. दोनों को अस्पताल ले जाया गया. भाई की मौत हो गई जबकि भाभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
भाभी ने अस्पताल में तीन बार ससुर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. कहा कि ससुर बार-बार उसे परेशान कर रहा था. इससे आजिज आकर पति-पत्नी गांव में ही किराए के घर में जाकर रहने लगे थे. ससुर के बार-बार परेशान करने की वजह से ही जहर खाया है.
इस बारे में सीओ बिलारी गणेश गुप्ता का कहना है कि पारिवारिक विवाद के चलते दंपत्ति के जहर खाने की सूचना मिली थी. इलाज के दौरान पति की मौत हो गई है. उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिएं भेज दिया गया है. बेटे की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी ससुर की तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप