मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित बोर्ड की नकलविहीन परीक्षाओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का उद्घाटन बुधवार को किया गया. जिले में कुल 102 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिन्हें सीसीटीवी की मदद से कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा. परीक्षा कक्ष की लाइव तस्वीरें कंट्रोल रूम में मॉनीटर की जाएंगी.
102 परीक्षा केंद्रों को किया जाएगा मॉनीटर
सरकार की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा के लिए हर जिले में कंट्रोल रूम तैयार किए जा रहे हैं. बोर्ड परीक्षाओं के लिए मुरादाबाद जिले में बने आधुनिक कंट्रोल रूम का बुधवार को उद्घाटन किया गया. जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से जनपद के 102 परीक्षा केंद्रों को मॉनीटर किया जाएगा.
कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा सीसीटीवी को
कंट्रोल रूम में 6 एलईडी लगाई गई हैं, जिसमें सभी परीक्षा कक्षों की लाइव फीड मॉनिटर की जाएंगी. कंट्रोल रूम में परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो परीक्षा के दौरान हर परीक्षा केंद्र पर नजर रखेंगे और कोई भी गड़बड़ी मिलने पर परीक्षा केंद्र प्रभारी और उच्च अधिकारियों को सूचना देंगे. सीसीटीवी को कंट्रोल रूम से जोड़ने के लिए तकनीकी कर्मचारियों की टीम को भी लगाया गया है.
नकलविहीन परीक्षा के लिए सरकार गंभीर
प्रदेश सरकार नकलविहीन परीक्षा कराने को लेकर गंभीर है. माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाबो देवी के मुताबिक परीक्षाओं के लिए सरकार ने सभी जनपदों के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं और जहां पर नकलविहीन परीक्षा कराने की सुविधा मौजूद है, उन कॉलेजों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: नोटबंदी में जमा बेहिसाब नकदी का हिसाब न देने पर आयकर की कार्रवाई