ETV Bharat / state

नशे में अपनी बहन से ही कर डाला दुष्कर्म - उत्तर प्रदेश में अपराध

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने नशे में अपनी ही बहन से दुष्कर्म कर डाला. यही नहीं वारदात की वीडियो भी अपने दोस्तों से बनवा डाली. महिला ने एसएसपी से शिकायत की है.

बहन से ही कर डाला दुष्कर्म
बहन से ही कर डाला दुष्कर्म
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:28 AM IST

मुरादाबादः जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. नशे की हालत में भाई ने न केवल अपनी ही बहन से दुष्कर्म किया, बल्कि उसके दोस्त ने वारदात की वीडियोग्राफी भी कर डाली. इसके बाद भाई अपने नशेड़ी दोस्तों के साथ बहन के घर के इर्द-गिर्द मंडराता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी अपनी ही बहन को देता रहा. महिला ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने नागफनी थाने को आदेश दिया है कि मुकदमा दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

क्या है पूरी घटना
सिविल लाइंस थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसके कई भाई-बहन हैं. बड़ा भाई नशे का आदी है. कुसंगत के कारण वह गलत कामों में लिप्त रहता है. 23 दिसंबर को महिला अपनी ससुराल में थी. जब पति अपने काम पर चला गया, तभी उसका बड़ा भाई नशे में धुत होकर घर पहुंचा. भाई के साथ उसका एक दोस्त भी था. कुछ जरूरी बातें करने का हवाला देते हुए आरोपियों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया. फिर आरोपी भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया. उसका दोस्त घटना का वीडियो बनाता रहा.

वीडियो वायरल करने की देता रहा धमकी
महिला के मुताबिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देंगे. कुछ देर बाद जब महिला का पति वापस घर लौटा तो उसने आपबीती सुनाई. दोनों एक साथ आरोपी के घर पहुंचे. वहां पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों को बड़े भाई की कारगुजारी बताई. तब महिला के मायकेवाले उससे भाई को माफ करने के लिए हाथ पैर जोड़ने लगे और आश्वासन दिया कि आरोपियों पर नकेल कसी जाएगी. तब महिला लोकलज्जा के कारण चुप हो गई.

घूमता रहा घर के इर्द-गिर्द
इसके बाद भी दुष्कर्म की घटना देने वाले आरोपी बाज नहीं आए. आरोपी भाई अपने दोस्तों के साथ उसके ससुराल के इर्द-गिर्द कई दिन घूमता रहा. अनहोनी की आशंका जताते हुए महिला ने शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाना नागफनी को आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

मुरादाबादः जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. नशे की हालत में भाई ने न केवल अपनी ही बहन से दुष्कर्म किया, बल्कि उसके दोस्त ने वारदात की वीडियोग्राफी भी कर डाली. इसके बाद भाई अपने नशेड़ी दोस्तों के साथ बहन के घर के इर्द-गिर्द मंडराता रहा और वीडियो वायरल करने की धमकी अपनी ही बहन को देता रहा. महिला ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने नागफनी थाने को आदेश दिया है कि मुकदमा दर्जकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

क्या है पूरी घटना
सिविल लाइंस थाना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उसके कई भाई-बहन हैं. बड़ा भाई नशे का आदी है. कुसंगत के कारण वह गलत कामों में लिप्त रहता है. 23 दिसंबर को महिला अपनी ससुराल में थी. जब पति अपने काम पर चला गया, तभी उसका बड़ा भाई नशे में धुत होकर घर पहुंचा. भाई के साथ उसका एक दोस्त भी था. कुछ जरूरी बातें करने का हवाला देते हुए आरोपियों ने घर का दरवाजा बंद कर लिया. फिर आरोपी भाई ने अपनी बहन के साथ दुष्कर्म किया. उसका दोस्त घटना का वीडियो बनाता रहा.

वीडियो वायरल करने की देता रहा धमकी
महिला के मुताबिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर मुंह खोला तो इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर देंगे. कुछ देर बाद जब महिला का पति वापस घर लौटा तो उसने आपबीती सुनाई. दोनों एक साथ आरोपी के घर पहुंचे. वहां पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों को बड़े भाई की कारगुजारी बताई. तब महिला के मायकेवाले उससे भाई को माफ करने के लिए हाथ पैर जोड़ने लगे और आश्वासन दिया कि आरोपियों पर नकेल कसी जाएगी. तब महिला लोकलज्जा के कारण चुप हो गई.

घूमता रहा घर के इर्द-गिर्द
इसके बाद भी दुष्कर्म की घटना देने वाले आरोपी बाज नहीं आए. आरोपी भाई अपने दोस्तों के साथ उसके ससुराल के इर्द-गिर्द कई दिन घूमता रहा. अनहोनी की आशंका जताते हुए महिला ने शुक्रवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी से शिकायत की. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने थाना नागफनी को आदेश दिया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.