मुरादाबाद : एक व्यापारी के साथ फेसबुक पर अश्लील चैटिंग कर और अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये ठग लिए. ठगी करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने राजस्थान और यूपी के अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी ने बताया कि ठग वाट्सअप पर वीडियो कॉल कर सामने वाले को अश्लील वीडियो दिखाकर उसकी वीडियो बना लेते थे. इसके बाद वीडियो को एडिट कर उसे भेज देते थे. इसके बाद क्राइम ब्रांच अधिकारी एवं यूट्यूबर अधिकारी बनकर लोगों को ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे.
फेसबुक पर युवती के नाम की फर्जी आईडी बनाकर मुरादाबाद के एक व्यापारी से ठगी करने वाले 5 लोगों को पुलिस ने राजस्थान और यूपी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर नए-नए तरीकों से लोगों को अपने झांसे में फसाते हैं. इसके बाद ब्लैकमेल करके मोटी रकम वसूलते हैं. इस तरह का साइबर फ्रॉड राजस्थान के बेला गांव के काफी लड़के करते हैं. इस ब्लैकमेलिंग के धन्धे से हमने व हमारे अन्य साथियो ने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी की है. हमारे गांव का इरशाद, अल्ली और रियासत जैसे कई लोग हैं, जिन्होंने फर्जी खातो में दो-दो करोड़ से अधिक की ठग की रकम जमा कर रखी है.
इस तरह लोगों को जाल में फंसाते थे : पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोग सर्वप्रथम फेसबुक पर किसी युवती के नाम की फर्जी आईडी बनाते हैं. इसके बात कुछ व्यक्तियों से चैटिंग शुरू कर देते हैं. चैट करते हुए वाट्सएप नंबर लेकर विडियो कॉल करने के लिए बोलते हैं. इसके बाद अश्लील वीडियो भेज देते हैं, इसे देखते समय सामने वाले व्यक्ति का चेहरा कैप्चर कर लेते हैं. इसके बाद वीडियो को एडिटिंग कर इसे कॉलर को भेजते हैं. बताते हैं कि वीडियो रिश्तेदारों और दोस्तो को भेज रहे हैं. वीडियो गोपनीय रखने के एवज में फर्जी खातों में रुपये भेजने का दबाव बनाते हैं. वीडियो सभी सोशल साइट पर वायरल किया जा रहा है. इसके पश्चात इरशाद व अल्ली क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारी बनकर अलग-अलग नामो से लोगों को डराते धमकाते थे. बताते थे कि किसी युवती ने शिकायत की है.
गांव के कई लोग करते हैं ठगी : आरोपियों ने बताया कि यूट्यूब अधिकारी से वार्ता कर केस को समाप्त करवाने के लिए लगातार रुपये खातो में डालने का दवाब बनाते हैं. फर्जी बैंक खाते व सिम की व्यवस्था हमारे साथी अल्ली, रियासत और इरशाद करते हैं. हमारे गांव में यह साइबर फ्रॉड 12-14 वर्ष के लड़के भी करते है. आरोपियों ने बताया कि उन्हें केवल 20% रकम मिलती है. बाकी रकम अल्ली, रियासत और इरशाद रखते हैं. इन लोगो ने साइबर फ्रॉड के पैसे से आलीशान घर बना रखे हैं. महंगी गाड़ियां भी खरीद रखी है. बताया गया कि ठगी से मिली रकम को हम महंगे शौक पूरे करते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3,07,000 रुपये नकद, 4 मोबाइल फोन, 4 डेबिट कार्ड, 5 फर्जी सिम, 17 आधार कार्ड, 13 पेन कार्ड, 1 डीएल, 2 पास बुक और 1 वोटर आई कार्ड बरामद किया है.
यह भी पढ़ें : ऊर्जा मंत्री को जिंदा जलाने की धमकी देने के आरोप में सपा नेता गिरफ्तार