ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना संक्रमित डॉक्टर की मौत से हड़कंप, आठ दिनों से आइसोलेशन वार्ड में थे भर्ती - कोविड-19 अपडेट

यूपी के मुरादाबाद जिले में कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गई. दरअसल पिछले कुछ दिनों से डॉक्टर को गंभीर अवस्था में तीर्थंकर महावीर मेडिकल विश्वविद्यालय में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

moradabad news
कोरोना संक्रमित डॉक्टर निजामुद्दीन की मौत.
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Apr 23, 2020, 3:39 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना संकट के बीच जनपद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सोमवार सुबह फिर स्वास्थ्य विभाग को परेशान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की टीएमयू हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मौतों का आंकड़ा दो पहुंच गया है.

जानकारी देते सीएमओ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर में तैनात डॉक्टर पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे और उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है. डॉक्टर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर जनपद के कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे और दस दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में पहले पुलिस पर पहले बरसाए पत्थर, अब बरसाए फूल

दरअसल डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया था. प्रशासन ने ताजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर स्टाफ को भी क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात 56 , जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. वहीं मंडल की बात करें तो ये आंकड़ा तीन मौतों का हो चुका है.

मुरादाबाद: कोरोना संकट के बीच जनपद में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. रविवार को एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद सोमवार सुबह फिर स्वास्थ्य विभाग को परेशान करने वाले मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की टीएमयू हॉस्पिटल में मौत हो गई. इसके साथ ही जनपद में कोरोना से मौतों का आंकड़ा दो पहुंच गया है.

जानकारी देते सीएमओ

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर में तैनात डॉक्टर पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे और उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है. डॉक्टर की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. डॉक्टर जनपद के कोरोना कंट्रोल रूम में ड्यूटी कर रहे थे और दस दिन पहले तबीयत खराब होने पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में पहले पुलिस पर पहले बरसाए पत्थर, अब बरसाए फूल

दरअसल डॉक्टर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके परिवार के पांच सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया था. प्रशासन ने ताजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सील कर स्टाफ को भी क्वारंटाइन के लिए भेज दिया है. जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादात 56 , जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. वहीं मंडल की बात करें तो ये आंकड़ा तीन मौतों का हो चुका है.

Last Updated : Apr 23, 2020, 3:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.