मुरादाबाद: पेट्रोल और डीजल के बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता कार और मोटरसाइकिल को रस्सी से बांधकर खींचते हुए कलक्ट्रेट के अंदर तक पहुंच गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने जमकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी गयीं तो तहसील से लेकर ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. वहीं कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं.
जून के महीने में डीजल की कीमतों में 20 और पेट्रोल के दामों में 19 से अधिक बार बढ़ोतरी की गयी. यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है कि डीजल और पेट्रोल के दाम एक बराबर आ गए हैं. डीजल और पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है. कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. जिले के कांग्रेस अध्यक्ष विनोद गुम्बर के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ता अपने वाहन को रस्सी में बांधकर पीलीकोठी चौराहे से कलक्ट्रेट पर पहुंचे. विनोद गुम्बर खुद एक कार को रस्सी से बांधकर खींचते हुए जिलाधिकारी के कार्यालय तक पंहुचे.
कांग्रेसियों ने नहीं लगाया था मास्क
कांग्रेसियों ने एसीएम जिलाधिकारी के कार्यालय के बाहर पहुंचकर जमकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ऑफिस के सामने बैठ गए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपना ज्ञापन भी सौंपा. कलेक्ट्रेट पहुंचते ही कांग्रेसियों ने कोविड-19 के नियमों को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रख दी. ज्यादातर कांग्रेसी न तो मास्क लगाए हुए थे, न ही आपस में समुचित दूरी बना कर रखी थी.
आज कांग्रेस पार्टी प्रदर्शन कर रही है. कल मुरादाबाद ही नहीं देश का नौजवान और किसान भी सड़कों पर आएगा. पेट्रोल और डीजल पर जो महंगाई बढ़ी है इससे सबसे ज्यादा असर हमारे किसान पर हुआ है. किसान को पहले ही लागत नहीं मिल रही थी. केंद्र सरकार अगर तेल के दाम कम नहीं कर रही तो किसान भाइयों को कम से कम सब्सिडी तो दे दे. एक कार में आज डीजल खत्म हो गया था. वह व्यक्ति कार को धक्का लगाकर ले जा रहा था. हमने कहा कि धक्का लगाने काम कांग्रेस का है. हम उसकी कार को लेकर धक्का लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो 1 जुलाई को तहसील स्तर पर प्रदर्शन करेंगे. फिर भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो मुरादाबाद के सभी ब्लॉक स्तर पर हम लोग प्रदर्शन करेंगे.