मुरादाबाद: जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक संम्पन हुआ था. उसमें किसी प्रकार का उपद्रव सामने नहीं आया, लेकिन धारा 144 के उल्लंघन के मामले में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दस हजार से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन वीडियो और फोटो के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुरादाबाद में शुक्रवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदेश में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन था, लेकिन इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी तरह का उपद्रव सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ें- CAA PROTEST: मुरादाबाद में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन करने पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने मुरादाबाद की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि कही भी कोई घटना सामने नहीं आई.
शुक्रवार के दिन जगह-जगह जुलूस निकले थे. शहर में धारा 144 लागू थी. धारा 144 के उल्लंघन में शहर के चार थानों सिविल लाइन, मझोला, कटघर और गलशहीद में दस हजार सात सौ लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इसमें अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.
-अमित कुमार आनंद, एसपी सिटी