ETV Bharat / state

विरोधियों पर बरसे कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, अखिलेश यादव को दी नसीहत - मुरादाबाद पहुंचे बृजेश पाठक

कैबिनेट मंत्री बृजेश मिश्रा शनिवार को मुरादाबाद जिले में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया.

अखिलेश यादव को दी नसीहत
अखिलेश यादव को दी नसीहत
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 10:57 PM IST

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है. सरकार जल्द ही चुनावों के तारीखों की घोषणा कर सकती है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जाने के लिए आतुर राजनीतिक दल लगातार बैठक के जरिए यह सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि किसका परिणाम इन चुनावों में अच्छा रहेगा.

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से बातचीत.

इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक शनिवार को मुरादाबाद जनपद आए. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत दी कि वह सामाजिक शुचिता को प्रभावित न करें. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के मंत्रियों के जेल में होने की संख्या पर भी चर्चा कर डाली.

सपा का काम समाज में विद्वैष फैलाना
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके नेता का प्राथमिक दायित्व समाज में विद्वेष फैलाने का रहा है. यह दुनिया भर के लोग जानते हैं. भारत के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग इस बात को भलीभांति रूप से जानते हैं. जनता को पता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या किया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव-गरीब की सरकार है. बीजेपी सभी को साथ लेकर चलती है. सब का सम्मान करते हैं और आने वाले पंचायत चुनाव में आप देखेंगे कि पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ विजय हासिल करेगी.

अखिलेश यादव खुद बताएं अपनी मंशा
कैबिनेट मंत्री बृजेश मिश्रा ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने पूजा-पाठ को लेकर क्या बयान दिया है, इस बारे में जानकारी तो नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करते हैं. हम सभी धर्म स्थलों का सम्मान करते हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं.

सपा के कितने मंत्री जेल में
अखिलेश यादव द्वारा पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए बृजेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को उनसे पूछना चाहिए कि उनके कितने मंत्री जेल में है? उनके कितने मंत्री सजा काट रहे हैं? आप हमारी तरफ से अखिलेश यादव से पूछिए कि उनके कितने मंत्री जेल में है? क्या आप खुद उंगलियों पर गिन कर उनकी संख्या बता सकते हैं? शायद नहीं बता पाएंगे?

सबका साथ सबका विकास है हमारी नीति
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस के साथ सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर चलते हैं. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का दायित्व, सम्मान का दायित्व हमारी सरकार का है. हम सबको साथ लेकर के चल रहे हैं और इसी नीति पर काम करते रहेंगे.

अप्रासंगिक हो चुके है राहुल गांधी
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आप ऐसे लोगों की चर्चा क्यों कर रहे हैं, जो अब अप्रासंगिक हो चुके हैं. आप कृपया भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामकाज पर चर्चा करें. आज हो रही इस मीटिंग पर चर्चा करें. ऐसे लोगों पर चर्चा किया जाना सही नहीं है.

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों का बिगुल बज चुका है. सरकार जल्द ही चुनावों के तारीखों की घोषणा कर सकती है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में जाने के लिए आतुर राजनीतिक दल लगातार बैठक के जरिए यह सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि किसका परिणाम इन चुनावों में अच्छा रहेगा.

कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक से बातचीत.

इस बाबत भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता व कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक शनिवार को मुरादाबाद जनपद आए. भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने अखिलेश यादव को नसीहत दी कि वह सामाजिक शुचिता को प्रभावित न करें. साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव के मंत्रियों के जेल में होने की संख्या पर भी चर्चा कर डाली.

सपा का काम समाज में विद्वैष फैलाना
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उनके नेता का प्राथमिक दायित्व समाज में विद्वेष फैलाने का रहा है. यह दुनिया भर के लोग जानते हैं. भारत के लोग, उत्तर प्रदेश के लोग इस बात को भलीभांति रूप से जानते हैं. जनता को पता है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या किया है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार गांव-गरीब की सरकार है. बीजेपी सभी को साथ लेकर चलती है. सब का सम्मान करते हैं और आने वाले पंचायत चुनाव में आप देखेंगे कि पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ विजय हासिल करेगी.

अखिलेश यादव खुद बताएं अपनी मंशा
कैबिनेट मंत्री बृजेश मिश्रा ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने पूजा-पाठ को लेकर क्या बयान दिया है, इस बारे में जानकारी तो नहीं है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग सभी धर्म गुरुओं का सम्मान करते हैं. हम सभी धर्म स्थलों का सम्मान करते हैं और सबको साथ लेकर चलते हैं.

सपा के कितने मंत्री जेल में
अखिलेश यादव द्वारा पंचायत चुनाव में सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग को लेकर दिए गए बयान पर नाराजगी जताते हुए बृजेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को उनसे पूछना चाहिए कि उनके कितने मंत्री जेल में है? उनके कितने मंत्री सजा काट रहे हैं? आप हमारी तरफ से अखिलेश यादव से पूछिए कि उनके कितने मंत्री जेल में है? क्या आप खुद उंगलियों पर गिन कर उनकी संख्या बता सकते हैं? शायद नहीं बता पाएंगे?

सबका साथ सबका विकास है हमारी नीति
कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार और अपराध पर जीरो टॉलरेंस के साथ सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर चलते हैं. इसके तहत प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा का दायित्व, सम्मान का दायित्व हमारी सरकार का है. हम सबको साथ लेकर के चल रहे हैं और इसी नीति पर काम करते रहेंगे.

अप्रासंगिक हो चुके है राहुल गांधी
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आप ऐसे लोगों की चर्चा क्यों कर रहे हैं, जो अब अप्रासंगिक हो चुके हैं. आप कृपया भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कामकाज पर चर्चा करें. आज हो रही इस मीटिंग पर चर्चा करें. ऐसे लोगों पर चर्चा किया जाना सही नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.