मुरादाबाद : जनपद में सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. राजभर ने भाजपा पर तीखा हमला बोलाते हुए कहा भाजपा मंत्रिमंडल में जाति के नाम पर विस्तार करके जातिवाद फैला रही है.
अपराधियों को उनकी जाति देखकर मारा जा रहा है. मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए कभी धर्मांतरण तो कभी अन्य फालतू बातों पर चर्चा की जाती है. पिछले 3 साल में 20 हजार करोड़ काला धन स्विस बैंक में जमा किया गया है. इस पर प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते है.
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुरादाबाद पहुंचकर कार्यकर्ताओ की समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला. राजभर ने कहा कि इस देश में जितने भी पार्टियां हैं, सभी पार्टियां मुसलमानों का वोट लेने का प्रयास कर रहीं हैं. हमने एक भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है. उसमें ओवैसी के अलावा सभी जातियों की पार्टियों को शामिल किया गया है. इस बात को लेकर जो लोग हम पर जातिवाद करने का आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है.
कहा कि भाजपा भी तो यही काम कर रही है. भाजपा ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है जिसमें 27 पिछड़े, 12 दलित और अन्य जातियों के लोगों को मंत्री बनाया गया है. भाजपा की तरफ से जातिवाद के नाम पर संगठन, जाति के नाम पर टिकट, जाति के नाम पर सीएम, जाति के नाम पर मंत्री बनाया जा रहा है. क्या यह जातिवाद नहीं है. भाजपा को डिब्बे यानि कि मंत्री हटाने की जगह इंजन मतलब प्रधानमंत्री को हटाना चाहिए.
यह भी पढ़ें : इज्जत का बदला लेने के लिए दरिंदगी, मां-बाप के सामने बेटी से गैंगरेप
भाजपा मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए किसी न किसी गैर जरूरी विषय को लेकर जनता के सामने आ जाती है. जब महंगाई, बेरोजगारी जैसे देशहित के मुद्दों पर बात करो तो भाजपा फालतू की कोई न कोई बात शुरू कर देती है. भाजपा मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए 15 दिन धर्मांतरण पर चर्चा करती है. 20 से 25 दिन लोगों का ध्यान प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने के नाम पर भटकाती है.
कहा कि भाजपा केवल जुमलेबाजों की पार्टी है. अमित शाह ने लोगों के खातों में 15 लाख डलवाने के नाम पर खुद कहा है कि यह जुमला था जनता से वोट लेने का.
कहा कि भाजपा डूबती हुई नैया है. जिसे मरना है, उसके संग जाए. ओमप्रकाश राजभर को मरना नहीं है. इसलिए वे भाजपा के संग नहीं जाएंगे.
जाती देख अपराधियों को मरवाने और संरक्षण देने का काम कर रही है भाजपा
एक ब्राह्मण की हत्या के बाद देश में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई शुरू हो गयी थी. लेकिन योगी सरकार चुन चुनकर प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्या करवा रही है. 17 साल के ब्राह्मण के बेटे का एनकाउंटर बीजेपी सरकार ने कराया. हजारों ब्राह्मणों की हत्या भाजपा सरकार में हुई है. अपराध जगत में कोई जाति नहीं होती है लेकिन योगी सरकार जाति देखकर अपराधियों को मरवा रही है. जो अपराधी उनकी जाति का है वो तो जिले में भी सुरक्षित रहेगा. अन्य जाती का है तो जेल जाएगा या मारा जाएगा.
मोदी सरकार में पिछले 3 साल में स्विस बैंक में 20 हजार करोड़ का काला धन जमा
राजभर ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा के लोग कहते थे कि काला धन वापस लाएंगे. लेकिन भाजपा के शासनकाल में महज 3 साल में स्विस बैंक में 20,000 करोड़ रुपये जमा हुए है. भाजपा बताए कि यह धन किसका है. देश को लूटकर किसने स्विस बैंकों में रकम भरी जा रही है. राजभर ने कहा कि पीएम मोदी कहते थे कि देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन उन्होंने रेलवे, बैंक, एलआईसी, एयरपोर्ट सब कुछ बेच डाला.