मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस कार्रवाई से नाराज भाजपा विधायक धरने पर बैठ गए. विधायक ने क्षेत्र के पुलिस चौकी इंचार्ज पर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. नगर कार्यवाहक के मुताबिक चौकी इंचार्ज ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें भी चौकी में बन्द कर दिया.
दरअसल, पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नानकवाड़ी गांव में तीन दिन पहले एक शीशम का पेड़ टूटकर खेत में गिर गया था. खेत में काम करने वाले रामपाल ने पेड़ की छंटाई कर उसे खेत से हटा दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को पेड़ काटने की सूचना दी. जांच के लिए मौके पर पहुंचे पाकबड़ा के ग्रोथ चौकी इंचार्ज ने किसान रामपाल के बेटे सोनू को हिरासत में लिया और उसे चौकी ले आए. सोनू आरएसएस से जुड़ा हुआ था. लिहाजा नगर कार्यवाहक प्रमोद चौकी पर पहुंचे और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे.
नगर कार्यवाहक के मुताबिक चौकी इंचार्ज ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें भी चौकी में बन्द कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही संघ से जुड़े पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थानीय भाजपा विधायक को भी मामले की जानकारी देकर बुलाया गया. पुलिस के रवैये से नाराज भाजपा विधायक अपने समर्थकों संग चौकी के सामने धरने पर बैठ गए. पुलिस के आला अधिकारियों को जब मामले की जानकारी मिली, वो तत्काल मौके पर मिलने पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया.
विधायक ने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का फरमान सुना दिया. काफी देर तक चले हंगामे के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चौकी इंचार्ज मोहित कुमार और दो सिपाहियों को निलंबित करने के आदेश दिए, जिसके बाद भाजपा विधायक राजेश कुमार ने धरना समाप्त किया. इस दौरान भाजपा ने महानगर अध्यक्ष और पूर्व जिलाध्यक्ष भी चौकी पर मौजूद रहे. वहीं पुलिस कार्रवाई से नाराज भाजपा विधायक राजेश कुमार के मुताबिक चौकी इंचार्ज का रवैया हैरान करने वाला था. संघ नगर कार्यवाहक के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना निंदनीय है.