मुरादाबाद: जिले में थाना भगतपुर के अंदर पुलिस द्वारा भगवाधारियों की पिटाई का मामला सामने आया है. भगतपुर पुलिस पर आरोप लगाने वाले योगी सेना के नेताओं ने एक 7 सेकंड की पुलिसकर्मी द्वारा बेल्ट से पिटाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है. उनका आरोप है कि पुलिस वालों ने थाने में योगी सेना के सदस्यों की बेल्ट से पिटाई की है. वायरल वीडियो ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री तक पहुंचाया गया, जिसके बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. पीड़ित राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. थाने में भगवाधारियों की पिटाई के विरोध में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है.
कार्यकर्ताओं की पिटाई का वीडियो पुलिस को सौंपा
मुरादाबाद के थाना भगतपुर पुलिस के ऊपर राष्ट्रीय योगी सेना के सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाते हुए एक वीडियो पुलिस को सौंपा है. योगी सेना के थाने में पीटने वाले कार्यकर्ता कोवीर सिंह ने बताया कि 22 मार्च को वह एक मामले में थाना भगतपुर में शिकायत करने गए थे. वहां मौजूद दारोगा सुधीर मलिक सहित कई पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्रता की. जब उन्होंने विरोध किया तो पुलिसकर्मी ने कई सदस्यों की पिटाई भी की. कार्यकर्ता शंकर, गोविंद और कोवीर सिंह के शरीर पर पिटाई के निशान भी पड़ गए हैं.
एसएसपी कार्यलय पर किया प्रदर्शन
राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं की पिटाई के विरोध में बुधवार को योगी सेना के कई कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के आगे पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. योगी सेना के प्रदेश मंत्री और जिलाध्यक्ष ने एक शिकायती पत्र पुलिस के अधिकारी को सौपकर कार्रवाई मांग की है कि थाने के अंदर कार्यकर्ताओं की बेरहमी से पिटाई करने और भगवा का अपमान करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
इस संबंध में मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्या शंकर मिश्रा ने कहा कि वह आरोपों की जांच करा रहे हैं. जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मियों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.