मुरादाबाद: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज बहुजन साइकिल रैली में शामिल होने मुरादाबाद के अंबेडकर पार्क पहुंचे. चंद्रशेखर ने कहा कि यह रैली साढ़े चार साल की योगी सरकार के कामकाज के खिलाफ है. दबे कुचलों की आवाज को बुलंद करने के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी. साथ ही कहा कि 2022 के चुनाव में जिस भी पार्टी से गठबंधन किया जाएगा, उसका फैसला कोर कमेटी करेगी.
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
अंबेडकर पार्क पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद मंच पर पहुंचकर सीधे आजमगढ़ की एक घटना का जिक्र करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि अपना हक मांगने से नहीं मिलता, उसके लिए लड़ना पड़ता है. उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा कि साढ़े चार की सरकार ने प्रदेश की जनता को क्या दिया? बेरोजगारी, महंगाई, महिलाओं पर अत्यचार, दलित, मुस्लिमों पर हो रहे अत्यचार जैसे मुद्दों को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
साइकिल रैली निकालने का मकसद
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि साइकिल यात्रा 1 जुलाई से 21 जुलाई तक चलेगी. इस रैली का मकसद पिछले साढ़े 4 साल की सरकार के खिलाफ है. उत्तर प्रदेश में किसानों और महिलाओं का हाल बेहाल बना हुआ है. बेरोजगारी, महंगाई कहां जा रही है. प्रदेश क्राइम कैपिटल बन गया है. उत्तर प्रदेश में कोई नौकरी नहीं निकल रही है. जो नौकरी निकली, जैसे शिक्षक भर्ती, उसमें आरक्षण खा गए. सरकार पूर्ण रूप से दलित, पिछड़ों को, मुसलमानों को और आदिवासियों को गुलाम बना देना चाहती है. हमने इसके खिलाफ मोर्चा खोला है.
'2022 से 2024 तक आम लोगों की लड़ेंगे लड़ाई'
उन्होंने कहा कि आम आदमी के लिए बहुजन साइकिल रैली सड़क से संसद तक की लड़ाई है. गरीब लोग भी सदन में जाएंगे. 2022 के विधानसभा में और 2024 के लोकसभा में अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव की जब घोषणा होगी, तब कोई गठबंधन होगा या नहीं इसका फैसला हमारी कोर कमेटी तय करेगी.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए किसी की मदद लेनी पड़ी, तो बिल्कुल लेंगे. किसी को मदद देनी होगी तो देंगे. क्योंकि भाजपा वह है, जिसने सत्ता में आने के बाद साढ़े 4 साल में साम्प्रदायिकता फैलाकर भाईचारा तोड़ दिया. जाति तोड़ो, समाज जोड़ों, भाईचारा बनाओ रैली जारी रहेगी.
पढ़ें- चंद्रशेखर ने निकाली साइकिल रैली, योगी सरकार पर साधा निशाना
पढ़ें-एक जुलाई से यूपी में साइकिल यात्रा निकालेगी आजाद समाज पार्टी