ETV Bharat / state

एक्ट्रेस अमीषा पटेल की गिरफ्तारी का वारंट जारी, 11 लाख लेकर भी शादी में नहीं पहुंची - इवेंट कंपनी ड्रीम विजन

मुरादाबाद कोर्ट ने मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके तीन साथियों की गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अमीषा पर आरोप है कि एक इवेंट कंपनी से 11 लाख रुपए एडवांस लेने के बावजूद वो शादी में शामिल होने नहीं पहुंचीं.

etv bharat
एक्ट्रेस अमीषा पटेल की गिरफ्तारी का वारंट जारी
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:57 AM IST

मुरादाबाद: इवेंट कंपनी ड्रीम विजन के मालिक पवन कुमार ने बताया कि अमीषा को मुरादाबाद में शादी समारोह में डांस करना था. इसलिए मुरादाबाद कोर्ट में अमीषा पटेल और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मुरादाबाद की ACJM -5 कोर्ट ने इस मामले में अमीषा और अन्य आरोपियों को तलब किया था, लेकिन अमीषा कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं.

मुरादाबाद की एसीजेएम 5 कोर्ट ने मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अदालत ने कहा कि आरोपी कोर्ट की डेट पर हाजिर नहीं हुए, जबकि इस मामले में हाईकोर्ट 12 सितंबर 2019 को मामले को खत्म करने का आदेश दे चुका है. इसलिए अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी को 20 अगस्त को जमानतीय वारंट के जरिए तलब किया जाए.

इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि नवंबर 2017 में अमीषा पटेल के लिए मुरादाबाद में एक प्रोग्राम फाइनल किया था. उनको मुरादाबाद में हॉली डे रीजेंसी होटल में 16 नवंबर 2017 को शादी समारोह में आकर डांस प्रोग्राम देना था.

ये भी पढ़ें- बच्ची को गर्म चाकू से 17 जगह दागा, स्कूल न जाने पर दी सज़ा

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इसके लिए 11 लाख रुपये एडवांस भी लिए थे. तय तारीख पर वह दिल्ली से ही मुंबई वापस चली गईं. अनुरोध करने पर भी अभिनेत्री अमीषा पटेल मुरादाबाद आने के लिए तैयार नहीं हुईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुरादाबाद: इवेंट कंपनी ड्रीम विजन के मालिक पवन कुमार ने बताया कि अमीषा को मुरादाबाद में शादी समारोह में डांस करना था. इसलिए मुरादाबाद कोर्ट में अमीषा पटेल और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. मुरादाबाद की ACJM -5 कोर्ट ने इस मामले में अमीषा और अन्य आरोपियों को तलब किया था, लेकिन अमीषा कोर्ट में हाजिर नहीं हुईं.

मुरादाबाद की एसीजेएम 5 कोर्ट ने मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. अदालत ने कहा कि आरोपी कोर्ट की डेट पर हाजिर नहीं हुए, जबकि इस मामले में हाईकोर्ट 12 सितंबर 2019 को मामले को खत्म करने का आदेश दे चुका है. इसलिए अमीषा पटेल, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी को 20 अगस्त को जमानतीय वारंट के जरिए तलब किया जाए.

इवेंट कंपनी के मालिक पवन कुमार वर्मा ने कहा कि नवंबर 2017 में अमीषा पटेल के लिए मुरादाबाद में एक प्रोग्राम फाइनल किया था. उनको मुरादाबाद में हॉली डे रीजेंसी होटल में 16 नवंबर 2017 को शादी समारोह में आकर डांस प्रोग्राम देना था.

ये भी पढ़ें- बच्ची को गर्म चाकू से 17 जगह दागा, स्कूल न जाने पर दी सज़ा

एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने इसके लिए 11 लाख रुपये एडवांस भी लिए थे. तय तारीख पर वह दिल्ली से ही मुंबई वापस चली गईं. अनुरोध करने पर भी अभिनेत्री अमीषा पटेल मुरादाबाद आने के लिए तैयार नहीं हुईं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.