मुरादाबाद: जनपद में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महिला अस्पताल के टॉयलेट में एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची अपने परिजनों संग अस्पताल गई थी. यहां उसकी बीमार मां का इलाज चल रहा है. एक ऑटो चालक मासूम बच्ची को बहला फुसलाकर टॉयलेट की ओर ले गया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा.
परिजनों ने बच्ची को ले जाते युवक को देख लिया और उसे रोक लिया. मासूम बच्ची ने युवक की हरकतों की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आरोपी को जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. उसे कोर्ट में पेश करेगी.