मुरादाबाद: जिले की पुलिस के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. विदेश यात्रा कर लौटे 84 लोग पुलिस की रडार से बाहर हैं. काफी तलाश के बाद भी उनकी कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल पा रही है. पुलिस को जो ट्रैवल हिस्ट्री लापता लोगों की मिली है, उसमें इनके नाम पते अधूरे हैं. कई लोगों के मोबाइल नंबर भी दर्ज नहीं हैं. पुलिस सभी की तलाश में जुटी है.
मुरादाबाद पुलिस विदेश यात्रा कर लौटे 84 लोगों की तलाश में जुटी है. लेकिन लापता हो चुके इन लोगों की जानकारी नहीं मिल पा रही है. दरअसल सीएमओ मुरादाबाद द्वारा पुलिस को तीन दिन पहले 129 लोगों की सूची सौंपी गई थी. सूची में शामिल सभी लोग कुछ दिन पहले ही विदेश यात्रा से लौटे थे. इनकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जानी थी. पुलिस ने सूची मिलने के बाद मामले की जांच कोरोना कंट्रोल रूम को सौंपी. पिछले तीन दिन में अभियान चलाकर 45 लोगों को ट्रेस किया गया. सूची में शामिल बाकी 84 लोगों के नाम के साथ जो पते और मोबाईल नंबर दिए गए हैं, वो अधूरे हैं. लिहाजा 84 लोग अभी भी पुलिस की रडार से बाहर हैं.
कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी के मुताबिक 84 लोगों की तलाश का काम जारी है. स्थानीय लोगों की मदद से इनको ट्रेस करने की कोशिश जारी है. लापता लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री के साथ जो नाम, पते और मोबाइल नम्बर मुहैया कराए गए हैं वो जांच में अधूरे मिल रहे हैं, जिसके चलते पुलिस इन लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है. विदेश से लौटे ये लापता हुए लोग कहां हैं और क्या इनमें से कोई कोरोना पॉजिटिव है इसकी जानकारी किसी को नहीं है. पुलिस के सामने दिक्कत यह है कि यदि एक भी लापता व्यक्ति संक्रमित हुआ तो वह कई लोगों को कोरोना का संक्रमण दे सकता है.