ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना के 41 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत - 41 new corona cases in Moradabad

मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना मामलों की पुष्टि में आई तेजी की वजह टेस्टिंग की संख्या में आई बढ़ोतरी है. शनिवार को जिले में 41 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही इलाज के दौरान दो कोरोना मरीजों की मौत भी हो गई है.

Moradabad corona update
स्वास्थ्य विभाग तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या की वजह ज्यादा टेस्टिंग बता रहा है.
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 6:19 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. शनिवार को जनपद में 41 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 48 हो गयी है. जनपद में एंटीजन टेस्ट के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ उनके नजदीकी संपर्कों की जांच शुरू कर दी है. जनपद में 112 प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया गया है.

एंटीजन टेस्ट में आई तेजी से बढ़ रहे मरीज

जनपद में एंटीजन टेस्ट, निजी लैब, ट्रू नेट मशीन और लखनऊ स्थित लैब से लगातार टेस्टिंग की जा रही है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना के 41 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा आठ मामले आदर्श नगर क्षेत्र से ही आए हैं. इसके साथ ही पुराने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से भी लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट से बिना लक्षणों वाले मरीजों की जांच कराई जा रही है, जिसमें आज 15 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक, संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आशंकित मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 48

जनपद में आज इलाज के दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. इससे जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. वहीं जनपद में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1162 तक पहुंच चुका है. सीएमओ के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रतीक्षारत सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, जिसके लिए अस्पतालों में इंतजाम किए जा रहे हैं.

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के होश उड़े हुए हैं. शनिवार को जनपद में 41 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. वहीं अस्पताल में भर्ती दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 48 हो गयी है. जनपद में एंटीजन टेस्ट के बाद से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ उनके नजदीकी संपर्कों की जांच शुरू कर दी है. जनपद में 112 प्रभावित क्षेत्रों को हॉटस्पॉट बनाया गया है.

एंटीजन टेस्ट में आई तेजी से बढ़ रहे मरीज

जनपद में एंटीजन टेस्ट, निजी लैब, ट्रू नेट मशीन और लखनऊ स्थित लैब से लगातार टेस्टिंग की जा रही है. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार को कोरोना के 41 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा आठ मामले आदर्श नगर क्षेत्र से ही आए हैं. इसके साथ ही पुराने हॉटस्पॉट क्षेत्रों से भी लगातार मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा हॉटस्पॉट क्षेत्रों में एंटीजन टेस्ट से बिना लक्षणों वाले मरीजों की जांच कराई जा रही है, जिसमें आज 15 मरीज पॉजिटिव मिले हैं. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक, संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही आशंकित मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.

जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 48

जनपद में आज इलाज के दौरान दो संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है. इससे जनपद में कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है. वहीं जनपद में अभी तक कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1162 तक पहुंच चुका है. सीएमओ के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रतीक्षारत सैम्पल की रिपोर्ट आने के बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है, जिसके लिए अस्पतालों में इंतजाम किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.