ETV Bharat / state

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
author img

By

Published : May 24, 2021, 2:45 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे गैस ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया.

क्या है पूरा मामला
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव परशुपुरा बाजे निवासी चंद्रपाल सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी मानवी की दवाई लेने के लिए टांडा जा रहा था. साथ में चंद्रपाल का 17 वर्षीय भतीजा विक्की भी था. चंद्रपाल बाइक चला रहा था जबकि विक्की उसकी बेटी मानवी को गोद में लेकर पीछे बैठा था. रविवार सुबह करीब 9 बजे जब वे नचना के पुल पर पहुंचे तभी उनकी बाइक में पीछे से आ रहे गैस टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर की थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में बाइक सवार चंद्रपाल, उसका भतीजा विक्की और मासूम बेटी मानवी की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार में मचा कोहराम
हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. रोते बिलखते परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास, गांव वालों ने पेड़ से बांधा


एसपी देहात ने दी हादसे की जानकारी
एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति बाइक से जा रहे थे. उनके साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी. एक गैस कैप्सूल ट्रक से उनका ऐक्सिडेंट हो गया. जिससे तीनों की मौत हो गई. कैप्सूल ट्रक चालक को वाहन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है. अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना इलाके में तेज रफ्तार से आ रहे गैस ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया. इस हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर ट्रक छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिवार में तीन लोगों की मौत के बाद कोहराम मच गया.

क्या है पूरा मामला
भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव परशुपुरा बाजे निवासी चंद्रपाल सिंह अपनी डेढ़ साल की बेटी मानवी की दवाई लेने के लिए टांडा जा रहा था. साथ में चंद्रपाल का 17 वर्षीय भतीजा विक्की भी था. चंद्रपाल बाइक चला रहा था जबकि विक्की उसकी बेटी मानवी को गोद में लेकर पीछे बैठा था. रविवार सुबह करीब 9 बजे जब वे नचना के पुल पर पहुंचे तभी उनकी बाइक में पीछे से आ रहे गैस टैंकर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोर की थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में बाइक सवार चंद्रपाल, उसका भतीजा विक्की और मासूम बेटी मानवी की मौके पर ही मौत हो गई.

परिवार में मचा कोहराम
हादसे में परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया. रोते बिलखते परिजन तत्काल मौके पर पहुंच गए. हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने तीनों शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें-नशेड़ी भाइयों ने मां और बहन को जिंदा जलाने का किया प्रयास, गांव वालों ने पेड़ से बांधा


एसपी देहात ने दी हादसे की जानकारी
एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि भगतपुर थाना क्षेत्र में दो व्यक्ति बाइक से जा रहे थे. उनके साथ एक डेढ़ साल की बच्ची भी थी. एक गैस कैप्सूल ट्रक से उनका ऐक्सिडेंट हो गया. जिससे तीनों की मौत हो गई. कैप्सूल ट्रक चालक को वाहन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है. अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.