ETV Bharat / state

मुरादाबाद: एक कोरोना संक्रमित की मौत, 139 नए मिले मरीज - मुरादाबाद कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में रविवार को 139 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. सभी मरीजों को कोरोना अस्पातल में भर्ती किया गया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 884 हो चुकी है.

एक कोरोना मरीज की मौत.
एक कोरोना मरीज की मौत.
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 12:01 PM IST

मुरादाबाद: जिले में रविवार को 139 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में हुए एंटीजन टेस्ट में 103 बिना लक्षणों वाले मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिले में दो दिन में 10 हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं, जिसमें 163 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहें है. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. एंटीजन टेस्ट के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहें है. रविवार सुबह नोएडा लैब से 38 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित मरीजों में जिला कारागार परिसर के पांच, नवाबपुर मोहल्ले के 8, देहात क्षेत्र के 4 मरीज संक्रमित पाए गए.

प्रशासन के कराए गए एंटीजन टेस्ट में मंडी चौक, कटघर, नागफनी, कुंदरकी आदि में 103 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को जनपद में स्थापित कोरोना अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को तलाश किया जा रहा है. एंटीजन टेस्ट में ज्यादातर मरीज बिना लक्षणों वाले सामने आए हैं, जो लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में आवाजाही कर रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद में अभी तक 29,173 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें 1,376 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 26,395 मरीज निगेटिव आए हैं. अब तक जिले में कुल 855 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 383 हैं. इन मरीजों में 46 लक्षणों वाले मरीज शामिल हैं, जबकि 337 बिना लक्षणों वाले सम्मिलित हैं.

मुरादाबाद: जिले में रविवार को 139 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में हुए एंटीजन टेस्ट में 103 बिना लक्षणों वाले मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया है. जिले में दो दिन में 10 हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट कराए गए हैं, जिसमें 163 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बनाते जा रहें है. रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 139 नए कोरोना मामलों की पुष्टि हुई है. एंटीजन टेस्ट के चलते बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए जा रहें है. रविवार सुबह नोएडा लैब से 38 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई. संक्रमित मरीजों में जिला कारागार परिसर के पांच, नवाबपुर मोहल्ले के 8, देहात क्षेत्र के 4 मरीज संक्रमित पाए गए.

प्रशासन के कराए गए एंटीजन टेस्ट में मंडी चौक, कटघर, नागफनी, कुंदरकी आदि में 103 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को जनपद में स्थापित कोरोना अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को तलाश किया जा रहा है. एंटीजन टेस्ट में ज्यादातर मरीज बिना लक्षणों वाले सामने आए हैं, जो लगातार शहर के अलग-अलग हिस्सों में आवाजाही कर रहे थे.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जनपद में अभी तक 29,173 मरीजों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. इनमें 1,376 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 26,395 मरीज निगेटिव आए हैं. अब तक जिले में कुल 855 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. जिले में सक्रिय मामलों की संख्या अब 383 हैं. इन मरीजों में 46 लक्षणों वाले मरीज शामिल हैं, जबकि 337 बिना लक्षणों वाले सम्मिलित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.