ETV Bharat / state

मुरादाबाद: दवा व्यापारी से 13 लाख की लूट, विरोध करने पर चाकू से हमला - up crime news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हथियार बंद बदमाशों ने एक दवा व्यापारी को अपना शिकार बनाया और 13 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं इसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर व्यापारी को घायल कर दिया.

दवा व्यापारी से 13 लाख की लूट
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:07 PM IST

मुरादाबाद: मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर इलाके का है. यहां हथियार बंद बदमाश एक दवा व्यापारी से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं जब दवा व्यापारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला-

  • मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहने वाले अमित कुमार दवा व्यापारी हैं.
  • कारोबार के सिलसिले में अमित को सुबह दिल्ली जाना था.
  • अमित सुबह चार बजे घर से निकलकर अपने ऑफिस पहुंचे.
  • ऑफिस से जरूरी दस्तावेज लेने के दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
  • बदमाश अमित से 15 लाख की नकदी लुटकर फरार हो गए.
  • विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया.

मैं अपने काम से सुबह जल्दी ऑफिस आया था. इसी दौरान बदमाशों ने हमला बोल दिया. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया और लगभग 13 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए.
-अमित कुमार, पीड़ित

दवा व्यापारी ने लूट की सूचना दी है. व्यापारी का कहना है कि बदमाश उनसे 13 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
-राजेश कुमार, सीओ

मुरादाबाद: मामला मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के खुशहालपुर इलाके का है. यहां हथियार बंद बदमाश एक दवा व्यापारी से 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. वहीं जब दवा व्यापारी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते सीओ.

क्या है पूरा मामला-

  • मुरादाबाद के बुद्धि विहार में रहने वाले अमित कुमार दवा व्यापारी हैं.
  • कारोबार के सिलसिले में अमित को सुबह दिल्ली जाना था.
  • अमित सुबह चार बजे घर से निकलकर अपने ऑफिस पहुंचे.
  • ऑफिस से जरूरी दस्तावेज लेने के दौरान बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया.
  • बदमाश अमित से 15 लाख की नकदी लुटकर फरार हो गए.
  • विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया.

मैं अपने काम से सुबह जल्दी ऑफिस आया था. इसी दौरान बदमाशों ने हमला बोल दिया. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया और लगभग 13 लाख की नकदी लूटकर फरार हो गए.
-अमित कुमार, पीड़ित

दवा व्यापारी ने लूट की सूचना दी है. व्यापारी का कहना है कि बदमाश उनसे 13 लाख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
-राजेश कुमार, सीओ

Intro:एंकर: मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही कानून-व्यवस्था दुरुस्त होने का दावा करती हो लेकिन पश्चिमी यूपी में बदमाशों के हौसलें बुलन्द है.ताजा मामला मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित खुशहालपुर मौहल्लें का है जहां हथियार बंद बदमाशों ने एक दवा कारोबारी से पन्द्रह लाख रुपये लूट लिए. दवा व्यापारी द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर व्यापारी को घायल कर दिया. लूट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Body:वीओ वन: मुरादाबाद जनपद के बुद्धि विहार में रहने वाले अमित कुमार दवा कारोबारी है. कारोबार के सिलसिले में आज अमित को सुबह दिल्ली जाना था लिहाजा वह सुबह चार बजे घर से निकलकर अपने कार्यालय पहुंचे. कार्यालय से जरूरी दस्तावेज और नगदी लेने के दौरान ही अचानक दो बदमाशों ने अमित पर हमला बोल दिया और अमित के पास रखी नगदी लूट ली. बदमाशों ने कार्यालय की अलमारी में रखी नगदी भी लूटी और विरोध करने पर अमित को चाकू से हमला कर घायल कर दिया. बदमाशों के जाने के बाद अमित ने पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी जिसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई.
बाईट: अमित कुमार: पीड़ित
वीओ टू: कारोबारी से लूट के बाद पुलिस अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया और आनन-फानन में बदमाशों की तलाश शुरू की गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कारोबारी शुरुआती पूछताछ में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं कर रहा है और घटना को लेकर बयान भी बदल रहा है. पुलिस कारोबारी के कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों के कल से बंद होने और पड़ोसियों द्वारा घटना की पुष्टि न किये जाने के बाद घटना को लेकर पशोपेश में है. सीओ सिविल लाइन के मुताबिक मामले की जांच की जा रहीं है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
बाईट: राजेश कुमार: सीओ सिविल लाइनConclusion:वीओ तीन: लूट की घटना के बाद दवा कारोबारी अमित सदमें में है वहीं पुलिस मामले से जुड़े सभी तथ्यों की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच के बाद दवा कारोबारी के आरोपों को लेकर सवाल भी खड़े हो रहें है.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.