मुरादाबाद: जनपद के कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में एक 10 माह के बच्चे ने कोरोना से जंग जीत ली है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मासूम को टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब मासूम के स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. टीएमयू अस्पताल से सोमवार को 7 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी गई है, जिसमें नागफनी थाने में तैनात एक कोरोना संक्रमित सिपाही भी शामिल है. कोरोना से लड़कर स्वस्थ हुए मासूम बच्चे और अन्य मरीजों का अस्पताल स्टाफ ने ताली बजाकर स्वागत किया.
7 मरीज टीएमयू से डिस्चार्ज
मुरादाबाद मंडल में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए टीएमयू अस्पताल को लेबल-टू कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. गंभीर संक्रमित मरीजों को इस अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है. अस्पताल में 16 अप्रैल को 10 माह के मासूम अब्दुल गनी को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर भर्ती कराया गया था. मासूम के संक्रमित होने से परिजन और प्रशासन काफी चिंतित थे, लेकिन अब्दुल गनी ने 17 दिन के इलाज के बाद कोरोना को मात दे दी.
बता दें कि 30 अप्रैल को अब्दुल गनी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जो निगेटिव आया था. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने दोबारा सैंपल जांच के लिए भेजा, जो रविवार को निगेटिव आया, जिसके बाद अब्दुल गनी को छुट्टी दे दी गई. अस्पताल प्रशासन ने अब्दुल गनी के साथ सात अन्य मरीजों को डिस्चार्ज किया है, जिसमें मुरादाबाद के चार और संभल के तीन मरीज शामिल हैं.
स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए सभी मरीजों को अस्पताल स्टाफ ने तालियां बजाकर घरों के लिए विदा किया. इस दौरान स्टाफ ने मासूम अब्दुल गनी को तोहफे भी दिए. मासूम बच्चे के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ काफी खुश नजर आए. साथ ही उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील भी की. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वालों में नागफनी थाने के सिपाही गुलाम गौस भी हैं, जो कोरोना संक्रमित पत्थरबाजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए थे. अस्पताल स्टाफ का धन्यवाद अदा करते हुए सिपाही ने अस्पताल की व्यवस्थाओं की सराहना की. टीएमयू कुलाधिपति सुरेश जैन ने भी अस्पताल स्टाफ की सराहना करते हुए बधाई दी है.