मिर्जापुर: विंध्याचल थाना अंतर्गत अष्टभुजा पहाड़ी पर दो पक्षों में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन चार पहिया वाहन बरामद किया है. इस गोलीकांड में घायल एक व्यक्ति का वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) में इलाज चल रहा है.
बता दें कि बिहार के बक्सर से कुछ लोग रविवार को विंध्याचल दर्शन करने आए थे. दर्शन पूजन के बाद सभी लोग अष्टभुजा पहाड़ी पर भोजन बनाने के दौरान शराब पी रहे थे. इसी दौरान दो गुटों में आपस में विवाद हो गया था. इसमें एक पक्ष ने असलहे से दूसरे पक्ष पर फायर कर दिया था. जिसमें बिहार के बक्सर जिसे के कन्हैया प्रसाद के पेट में गोली लगने से वहां अफरा तफरी मच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भेज दिया गया.
यह भी पढ़ें-अष्टभुजा पहाड़ पर दर्शन के दौरान दोस्तों के बीच चली गोली
मामले में धनजी पासवान बिहार के बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना के रहने वाले ने लिखित तहरीर दी थी. जिसमें कहा था कि अष्टभुजा पहाड़ी के नीचे मैदान में खाना बनाते समय अचानक विवाद में अज्ञात व्यक्ति ने कन्हैया प्रसाद को गोली मारकर चार पहिया वाहनों से अपने साथियों के साथ फरार गए. पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी कर 6 आरोपियों समेत तीन वाहनों को बरामद कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर सभी को जेल भेजा जा रहा है. इनके एक फरार साथी की तलाश की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने इस घटना को लेकर पुलिस कर्मियों की ओर से बरती गई लापरवाही में नाराजगी जताई है. उन्होंने अभी तक हथियार बरामद न करने को पुलिसकर्मियों की लापरवाही माना है. इसी के चलते एसपी ने चौकी प्रभारी भरत लाल पाण्डेय के साथ तीन सिपाहियों संतोष कुमार, कर्ण सिंह और सुनील सिंह यादव को निलंबित कर दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप