मिर्जापुर: जागरण में जाने की बात कहकर घर से निकले युवक की डंगहर मोहल्ले में पत्थर से सिर कूंचकर हत्या कर दी गयी है. शनिवार की सुबह टहलने गए लोगों ने युवक को घायल अवस्था मे देखा तो परिजनों को सूचित किया. घर वालो ने आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने युवक मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
कटरा कोतवाली क्षेत्र के सुरेकापुरम रहने वाले नीरज श्रीवास्तव मोबाइल रिपेयरिंग के समान का सप्लायर था. नीरज ने शुक्रवार की रात साढ़े 10 बजे परिवारवालों से जागरण में जाने की बात कह कर निकला था. इसके बाद रात को वापस घर नहीं आया. सुबह पांच बजे कटरा कोतवाली के डंगहर मोहल्ले में टहल रहे लोगों ने युवक को खून से लथपथ देखा. उसके सिर से खून निकल रहा था और शरीर पर चोट के निशान थे. स्थानीय लोगों ने घर वालो को सूचना दी. परिजनों ने नीरज को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर जांच में जुटी गई है, अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. युवक के शरीर पर चोट के निशान हैं सिर और कंधे पर. पुलिस आशनाई के साथ और अन्य पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है जल्द ही पर्दाफाश करने की बात कह रही है.