मिर्जापुर: जिले के भैरवघाट पर बिहार से विंध्याचल दर्शन करने आए 7 श्रद्धालु गंगा में स्नान करते समय डूब गए. गंगा में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं, डूब रहे 6 श्रद्धालुओं को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया. दरअसल, बिहार के बक्सर जिले से विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए 7 श्रद्धालु गंगा स्नान के दौरान डूबने लगे. स्थानीय गोताखोरों ने आनन-फानन डूब रहे सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर पुलिस की मदद से विंध्याचल सीएससी अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल भेज दिया जहां एक श्रद्धालु को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मौते के बाद श्रद्धालुओं में कोहराम मच गया.
पढ़ेंः गंगा नदी में डूबे व्यक्ति के शव को एनडीआरएफ की टीम ने खोज निकाला
बताया जाता है कि बिहार के बक्सर जिले से सात श्रद्धालु विंध्याचल मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने आए थे. गंगा नदी के एकांत में सात श्रद्धालु स्नान करने गए थे. सातों लोग डूबने लगे. किसी तरह नाविकों ने सातों को बचाया और उसमें से एक को गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया. जिला अस्पताल में पहुंचने पर चिकित्सकों ने रोहित गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप