ETV Bharat / state

पार्टी में गये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप - मिर्जापुर में हत्या

यूपी के मिर्जापुर में क्रिसमस पर पार्टी में गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक के परजिनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शनिवार को सड़क पर जाम लगा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मिर्जापुर में हत्या
मिर्जापुर में हत्या
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 5:34 AM IST

मिर्जापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव में क्रिसमस के दिन भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी द्वारा दी गयी पार्टी में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.

ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशियों ने गांव के लोगों को पार्टी देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अन्तर्गत सिकिया बाईपास पर एक मकान में क्रिसमस के दिन भावी प्रधान प्रत्याशी ने पार्टी दी थी. जिसमें प्रदीप कुमार यादव भी गया था. पार्टी करने के बाद प्रदीप वहीं जमीन पर सो गया. रात 9 बजे के लगभग मकान मालिक के जगाने पर जब प्रदीप नहीं जागा तो प्रदीप के घरवालों को सूचना दी गई. प्रदीप के घरवाले आनन फानन में उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों ने लगाया जाम

परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को ही भेज दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम होने बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रात में सिकिया गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीओ चुनार ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके जाम को समाप्त किया गया.

मृतक प्रदीप की दो वर्ष की एक पुत्री है. वह घर का इकलौता था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पार्टी में बुलाकर नशे में उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मिर्जापुर: अदलहाट थाना क्षेत्र के सिकिया गांव में क्रिसमस के दिन भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशी द्वारा दी गयी पार्टी में गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.

ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भावी ग्राम प्रधान प्रत्याशियों ने गांव के लोगों को पार्टी देना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर चौकी अन्तर्गत सिकिया बाईपास पर एक मकान में क्रिसमस के दिन भावी प्रधान प्रत्याशी ने पार्टी दी थी. जिसमें प्रदीप कुमार यादव भी गया था. पार्टी करने के बाद प्रदीप वहीं जमीन पर सो गया. रात 9 बजे के लगभग मकान मालिक के जगाने पर जब प्रदीप नहीं जागा तो प्रदीप के घरवालों को सूचना दी गई. प्रदीप के घरवाले आनन फानन में उसे लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिससे परिवार में कोहराम मच गया.

परिजनों ने लगाया जाम

परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शुक्रवार को ही भेज दिया. शनिवार को पोस्टमार्टम होने बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रात में सिकिया गांव के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे सीओ चुनार ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, जिसके जाम को समाप्त किया गया.

मृतक प्रदीप की दो वर्ष की एक पुत्री है. वह घर का इकलौता था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पार्टी में बुलाकर नशे में उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम करा दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.