मिर्जापुर: जिले के हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अदवा कालोनी में स्थित पंचर की दुकान पर सोमवार को पंचर की दुकान पर कंप्रेसर अचानक फटने से एक महिला की मौत हो गई. ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि दुकान में लगा टीन शेड भी उजड़ गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई.
जिले के अहुगी कला के अदवा कालोनी निवासी संतलाल गुप्ता कालोनी में पंचर की दुकान चलाते हैं. सोमवार को हवा भरने की टंकी हवा भरते समय फट गई. टंकी फटने से पत्नी रमादेवी (40) की मौके पर मौत हो गई और दुकान में लगा टीन शेड भी उजड़ गया.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: 3 गांजा तस्कर गिरफ्तार, उड़ीसा से मंगाकर करते थे सप्लाई
टंकी फटने की सूचना पर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए. वहीं पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत से घर में कोहराम मच गया. संतलाल पंचर की दुकान चलाकर अपने घर का जीविकोपार्जन करता था. घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है.