ETV Bharat / state

मिर्जापुर: जमीन का मुआवजा न मिलने से पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा - जमीन का मुआवजा न मिलने से महिला परेशान

यूपी के मिर्जापुर जिले में जमीन का मुआवजा न मिलने से परेशान पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया. पीड़ित ने जिम्मेदार अधिकारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है.

पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:49 AM IST

मिर्जापुर: जिले में पिछले तीन सालों से नेशनल हाईवे सात में अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा न मिलने से परेशान महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया. फरियाद न सुने जाने से महिला ने आत्महत्या की धमकी देते हुए विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के छत पर चढ़ गई. महिला का आरोप है कि उसके मकान का मुआवजा विभागीय बाबू की मिली भगत से दूसरे को दिया जा रहा है. सभी रिपोर्ट पक्ष में होने के बाद भी उसकी नहीं सुनी जा रही है. बदले में पैसे की मांग की जा रही है.

पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
पीड़ित महिला ने किया हंगामालालगंज तहसील क्षेत्र के नदिनी गांव की रहने वाली केशरी देवी का मकान नेशनल हाईवे सात में जमीन अधिगृहित किया गया, जब मुआवजा मिलने की प्रक्रिया आरम्भ हुई तो सरकारी मिली भगत से उसका अराजी नंबर ही बदलवा दिया गया. महिला के पक्ष में तमाम रिपोर्ट आने के बाद भी कोई अधिकारी जिम्मेदारी न लेने से कतराने पर नाराज महिला ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पहुचकर जिला अधिकारी परिसर में घंटो जमकर हंगामा करने लगी. महिला ने आत्महत्या की धमकी देते हुए विशेष भू-अध्याप्ति अधिकारी के छत पर चढ़ गई. हंगामा करते देख कलेक्ट्रट परिसर में भीड़ जुट गयी. हंगामा देखते अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाकर शांत कराया.मुआवजे के लिए तीन सालों से महिला लगा रही चक्करमहिला ने कहा कि हम दूध दही बेंचकर अपना घर बनवा रहे हैं. हमारे पक्ष में तमाम रिपोर्ट आने के बाद भी जिम्मेदारी से महकमें के ही लोग कतरा रहे हैं. सभी रिपोर्ट मेरे पक्ष में होने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है. हम तीन सालों से चक्कर लगा रहे हैं. यहां के अधिकारी पैसे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर हम परेशान हैं,जिससे यह कदम उठाना पड़ा है.अधिकारियों ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाईकलेक्ट्रेट में हंगामा मचने के बाद मामला सामने आने पर विशेष भू-अध्याप्ति अधिकारी अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जायेगी. जिला अधिकारी लालगंज को अवगत कराया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बाबू पर जो आरोप लगाया जा रहा है, उसकी भी जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

मिर्जापुर: जिले में पिछले तीन सालों से नेशनल हाईवे सात में अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा न मिलने से परेशान महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया. फरियाद न सुने जाने से महिला ने आत्महत्या की धमकी देते हुए विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय के छत पर चढ़ गई. महिला का आरोप है कि उसके मकान का मुआवजा विभागीय बाबू की मिली भगत से दूसरे को दिया जा रहा है. सभी रिपोर्ट पक्ष में होने के बाद भी उसकी नहीं सुनी जा रही है. बदले में पैसे की मांग की जा रही है.

पीड़ित महिला ने कलेक्ट्रेट में किया हंगामा
पीड़ित महिला ने किया हंगामालालगंज तहसील क्षेत्र के नदिनी गांव की रहने वाली केशरी देवी का मकान नेशनल हाईवे सात में जमीन अधिगृहित किया गया, जब मुआवजा मिलने की प्रक्रिया आरम्भ हुई तो सरकारी मिली भगत से उसका अराजी नंबर ही बदलवा दिया गया. महिला के पक्ष में तमाम रिपोर्ट आने के बाद भी कोई अधिकारी जिम्मेदारी न लेने से कतराने पर नाराज महिला ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर पहुचकर जिला अधिकारी परिसर में घंटो जमकर हंगामा करने लगी. महिला ने आत्महत्या की धमकी देते हुए विशेष भू-अध्याप्ति अधिकारी के छत पर चढ़ गई. हंगामा करते देख कलेक्ट्रट परिसर में भीड़ जुट गयी. हंगामा देखते अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला को समझाकर शांत कराया.मुआवजे के लिए तीन सालों से महिला लगा रही चक्करमहिला ने कहा कि हम दूध दही बेंचकर अपना घर बनवा रहे हैं. हमारे पक्ष में तमाम रिपोर्ट आने के बाद भी जिम्मेदारी से महकमें के ही लोग कतरा रहे हैं. सभी रिपोर्ट मेरे पक्ष में होने के बावजूद न्याय नहीं मिल रहा है. हम तीन सालों से चक्कर लगा रहे हैं. यहां के अधिकारी पैसे की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर हम परेशान हैं,जिससे यह कदम उठाना पड़ा है.अधिकारियों ने कहा जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाईकलेक्ट्रेट में हंगामा मचने के बाद मामला सामने आने पर विशेष भू-अध्याप्ति अधिकारी अधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच कराई जायेगी. जिला अधिकारी लालगंज को अवगत कराया गया है, जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी. बाबू पर जो आरोप लगाया जा रहा है, उसकी भी जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.