ETV Bharat / state

मिर्ज़ापुर: 75 केंद्रों पर गेहूं खरीद शुरू, डीएम ने किया उद्घाटन

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 10:38 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

यूपी के मिर्जापुर में गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो गई है. गेहूं खरीद के लिए कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. डीएम सुशील कुमार पटेल ने सदर तहसील के पथरहिया क्रय केंद्र पर उद्घाटन कर शुरुआत की है.

मिर्जापुर समाचार.
डीएम सुशील कुमार पटेल.

मिर्ज़ापुर: जिले में लॉकडाउन के बीच किसानों के गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो गई है. गेहूं खरीद के लिए कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. डीएम सुशील कुमार पटेल ने सदर तहसील के पथरहिया क्रय केंद्र पर उद्घाटन कर शुरुआत की है. निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से टोकन के अनुसार ही गेहूं खरीदा जाए. किसानों को समय देकर क्रय केंद्रों पर बुलाया जाए, जिससे कि भीड़ एकत्रित न हो. सोशल डिस्टेंस बना रहे.

जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन से अपने सामने वजन करा कर चेक भी किया है. उन्होंने कहा कि गेहूं तौल में गड़बड़ी की तो कार्रवाई की जाएगी. जनपद में कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 17 मड़िहान तहसील, 17 सदर तहसील, 21 चुनार तहसील और लालगंज तहसील में 20 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. कुल एक लाख 600 मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी आज से शुरुआत हो गई है.

कोरोना वायरस को लेकर भीड़ एकत्रित न हो, इसको देखते हुए सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है. जिनको टोकन मिला है, उनके गेहूं प्राथमिकता पर लिए जाएंगे. भीड़ ज्यादा होती है तो उन्हें अगले दिन आने को कहा जायेगा, ताकि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन हो.

किसान प्रेम शंकर पांडे ने कहा कि गेहूं खरीद शुरू हो गई है. 75 कुंतल गेहूं हम लाए हैं. हमारा गेंहूं क्रय केंद्र पर लिया गया है. लॉकडाउन में सरकार ने किसानों को रियायत दी है. जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने उद्घाटन करते हुए कहा कि आज से गेहूं खरीद शुरू हो गई है. ज्यादा क्रय केंद्र पीसीएफ के हैं. आवश्यकता पड़ेगी तो और केंद्र बढ़ाए जाएंगे.

मिर्ज़ापुर: जिले में लॉकडाउन के बीच किसानों के गेहूं की खरीद क्रय केंद्रों पर बुधवार से शुरू हो गई है. गेहूं खरीद के लिए कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. डीएम सुशील कुमार पटेल ने सदर तहसील के पथरहिया क्रय केंद्र पर उद्घाटन कर शुरुआत की है. निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से टोकन के अनुसार ही गेहूं खरीदा जाए. किसानों को समय देकर क्रय केंद्रों पर बुलाया जाए, जिससे कि भीड़ एकत्रित न हो. सोशल डिस्टेंस बना रहे.

जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक तोल मशीन से अपने सामने वजन करा कर चेक भी किया है. उन्होंने कहा कि गेहूं तौल में गड़बड़ी की तो कार्रवाई की जाएगी. जनपद में कुल 75 क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 17 मड़िहान तहसील, 17 सदर तहसील, 21 चुनार तहसील और लालगंज तहसील में 20 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. कुल एक लाख 600 मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी आज से शुरुआत हो गई है.

कोरोना वायरस को लेकर भीड़ एकत्रित न हो, इसको देखते हुए सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने के लिए टोकन की व्यवस्था की गई है. जिनको टोकन मिला है, उनके गेहूं प्राथमिकता पर लिए जाएंगे. भीड़ ज्यादा होती है तो उन्हें अगले दिन आने को कहा जायेगा, ताकि कोरोना वायरस के बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन हो.

किसान प्रेम शंकर पांडे ने कहा कि गेहूं खरीद शुरू हो गई है. 75 कुंतल गेहूं हम लाए हैं. हमारा गेंहूं क्रय केंद्र पर लिया गया है. लॉकडाउन में सरकार ने किसानों को रियायत दी है. जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने उद्घाटन करते हुए कहा कि आज से गेहूं खरीद शुरू हो गई है. ज्यादा क्रय केंद्र पीसीएफ के हैं. आवश्यकता पड़ेगी तो और केंद्र बढ़ाए जाएंगे.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.