मिर्जापुर : जिले में मतदान प्रक्रिया में प्रत्येक बूथ पर वीवीपैट का प्रयोग होना है. उसके संबंध में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 96 लालगंज ब्लॉक में अभी से जागरूकता वैन को भेजा जा रहा है.
इसका काम है प्रत्येक मतदान स्थल पर पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चौराहे पर ईवीएम का प्रशिक्षण देना. इसमें बताया जा रहा है कि वीवीपैट का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.
मतदाता को जागरूक करने के लिए एक टीम निकली है जो 11 से लेकर 14 तक लालगंज ब्लॉक में सभी को जागरूक करेगा. यह टीम सूची भेजेगी कि हम कितने मतदाताओं को जागरूक कर पाये. मिर्जापुर में अंतिम चरण में चुनाव होना है. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जाए उसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.