मिर्जापुर: विंध्याचल स्थित विश्व प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी के दर्शन को पहुंच रहे दर्शनार्थियों को कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को मंदिर में दर्शन से पहले सैनेटाइजर से हाथों को धुलवाया जा रहा है. इसके बाद ही दर्शनार्थियों को दर्शन पूजन के लिए ले जाए जा रहा है.
विंध्य पंडा समाज का कहना है कि नवरात्र मेला शुरू होने वाला है. इसको लेकर हम लोगों ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है, जिससे यहां पर आने वाले दर्शनार्थी कोरोना से बेखौफ होकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर सकें. स्थानीय होटलों में भी बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों को सैनेटाइजर, मास्क और हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था कराई जा रही है.
इसे भी पढ़ें:-कोरोना का असर : प्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित, दो अप्रैल तक सभी शिक्षण संस्थान बंद
यहां पर कोरोना का कोई भी असर नहीं होगा. मगर हम लोग बचाव के लिए दर्शनार्थियों को साबुन और सैनेटाइजर की व्यवस्था करा रहे हैं.
-शिवानंद मिश्रा, होटल कारोबारीहम सभी यात्रियों की सुरक्षा का खास ख्याल रख रहे हैं. नवरात्र आने वाला है. उसको देखते हुए बकायदा व्यवस्था की जा रही है, ताकि नवरात्र के समय जो भी दर्शन करने आये बिना भय के मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन कर सके.
-राजन पाठक, पूर्व अध्यक्ष,पंडा समाज