मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों डेंगू और वायरल बुखार का कहर देखने को मिल रहा है. इसी की जद में अब मिर्जापुर जिला भी आ गया है. जिले में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की काफी भीड़ देखी जा सकती है. यहां प्रतिदिन 70 से ज्यादा बुखार के तो 2 से 3 डेंगू के मरीज प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. इलाज कराने पहुंचे मरीजों का कहना है कि भीड़ के चलते इलाज कराने में परेशानी हो रही है. वहीं सीएमएस का कहना है कि अस्पताल में डेंगू बुखार से निपटने के सारे इंतजाम किए गए हैं.
बुखार से पीड़ित अपनी बहन को दिखाने आए वाहिद अली बताते हैं कि यहां पर बुखार के प्रतिदिन 70 से 80 मरीज यहां पहुंच रहे हैं. भीड़ के चलते इलाज मिलने में परेशानी हो रही है. वहीं बुखार से पीड़ित बेटे को लेकर अस्पताल पहुंची फूलकली का कहना है कि डॉक्टर आते हैं इलाज कर रहे हैं व्यवस्था सही है.
- वायरल फीवर होने पर घर पर आराम करें.
- वायरल फीवर होने पर ठीक होने तक अलग कमरे में आइसोलेशन में रहें.
- पानी ज्यादा से ज़्यादा लें.
- खान-पान का ख्याल रखें. पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार लें.
- वायरल फीवर होने पर अगर आराम नहीं करते हैं दिनचर्या के कामों में जुटे रहते हैं तो वायरल फीवर बिगड़ सकता है जो कि आगे चलकर बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
- खुद से चिकित्सीय परामर्श न लें. डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.