ETV Bharat / state

आईजी पीयूष श्रीवास्तव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक - सोशल मीडिया अकाउंट हैक

मिर्जापुर में विंध्याचल जोन के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है. बुलंदशहर और आगरा के परिचितों से जब फेसबुक अकाउंट के जरिए पैसे मांगे गए तब आईजी को इस धोखाधड़ी की जानकारी हुई.

आईजी पीयूष श्रीवास्तव.
आईजी पीयूष श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 2:14 AM IST

मिर्जापुर : प्रदेश में साइबर क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है. साइबर हैकर अब उन्हें भी अपना शिकार बना रहे हैं जिन पर उन्हें पकड़ने का जिम्मा हैं. हम बात कर रहे हैं पुलिस की. जी हां ताजा मामला विंध्याचल परिक्षेत्र के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का है. इनका फेसबुक अकाउंट हैक करके उनके परिचितों से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे मांगे जाने पर लोगों ने आईजी को फोन कर सारी बात बताई, तब जाकर इस धोखाधड़ी का पता चल सका. सूचना मिलते ही आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने उस अकाउंट को बंद करा दिया है.

दरअसल विंध्याचल परिक्षेत्र के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी ने पहले उनके परिचितों को अकाउंट से जोड़ा. इसके बाद उन्होंने आईजी के बुलंदशहर और आगरा के परिचितों से मैसेंजर पर पैसे की मांग की. आईजी के सोशल मीडिया अकाउंट से पैसे की मांग किए जाने पर सभी परेशान हो गए. फिर लोगों ने आईजी को फोन कर इसकी जानकारी दी तो, उन्होंने तत्काल साइबर टीम को सूचना देकर अकाउंट को बंद करा दिया.

यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले सीओ सदर रहे संजय सिंह, कटरा थाना प्रभारी रमेश यादव और महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह के फेक अकाउंट बनकर पैसे की मांग की जा चुकी है. पुलिस उस फेक अकाउंट को बंद कराने के अलावा और कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है. अब तक उन साइबर अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है. साइबर अपराधी तो ऐसा काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन वह बार-बार बच जा रहे हैं. अब देखना होगा आईजी के अकाउंट हैक करने वालों तक पुलिस पहुंच पाती है या नही.

मिर्जापुर : प्रदेश में साइबर क्राइम थमने का नाम नही ले रहा है. साइबर हैकर अब उन्हें भी अपना शिकार बना रहे हैं जिन पर उन्हें पकड़ने का जिम्मा हैं. हम बात कर रहे हैं पुलिस की. जी हां ताजा मामला विंध्याचल परिक्षेत्र के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का है. इनका फेसबुक अकाउंट हैक करके उनके परिचितों से पैसे मांगे जा रहे थे. पैसे मांगे जाने पर लोगों ने आईजी को फोन कर सारी बात बताई, तब जाकर इस धोखाधड़ी का पता चल सका. सूचना मिलते ही आईजी पीयूष श्रीवास्तव ने उस अकाउंट को बंद करा दिया है.

दरअसल विंध्याचल परिक्षेत्र के आईजी पीयूष श्रीवास्तव का फेक फेसबुक अकाउंट बनाकर साइबर अपराधी ने पहले उनके परिचितों को अकाउंट से जोड़ा. इसके बाद उन्होंने आईजी के बुलंदशहर और आगरा के परिचितों से मैसेंजर पर पैसे की मांग की. आईजी के सोशल मीडिया अकाउंट से पैसे की मांग किए जाने पर सभी परेशान हो गए. फिर लोगों ने आईजी को फोन कर इसकी जानकारी दी तो, उन्होंने तत्काल साइबर टीम को सूचना देकर अकाउंट को बंद करा दिया.

यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले सीओ सदर रहे संजय सिंह, कटरा थाना प्रभारी रमेश यादव और महिला थाना प्रभारी सीमा सिंह के फेक अकाउंट बनकर पैसे की मांग की जा चुकी है. पुलिस उस फेक अकाउंट को बंद कराने के अलावा और कोई कार्रवाई नहीं कर पाती है. अब तक उन साइबर अपराधियों को नहीं पकड़ सकी है. साइबर अपराधी तो ऐसा काफी समय से कर रहे हैं, लेकिन वह बार-बार बच जा रहे हैं. अब देखना होगा आईजी के अकाउंट हैक करने वालों तक पुलिस पहुंच पाती है या नही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.