ETV Bharat / state

महिलाओं ने बदली समाज की धारणा, बन रहीं आत्मनिर्भरः मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह - स्वयं सहायता समूह

उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक करोड़ 10 लाख 11 हजार 440 रुपया का चेक देकर उत्साहवर्धन किया.

महिलाओं ने समाज की बदली धारणा- मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह.
महिलाओं ने समाज की बदली धारणा- मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह.
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 9:29 AM IST

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस सिलाई की पारिश्रमिक वितरण समारोह में शामिल हुए. मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने समूह की महिलाओं को एक करोड़ 10 लाख 11 हजार 440 रुपया का चेक देकर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं मेहनत कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिलाओं ने समाज की धारणा को बदला है. अब महिलाएं घर से निकलकर काम कर रही हैं. परिवार का खर्च चला रही हैं.

इसके पहले मंत्री मां विध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे. जहां राज्यधिकारी पुरोहित सदस्य विंध्य विकास परिषद राज मिश्रा ने कराया. मंदिर से निकलकर मंत्री राजेंद्र प्रताप सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त स्वतः रोजगार घनश्याम प्रसाद ने बताया कि जिले में परिषदीय, राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा कपड़ा दिया गया है. जनपद में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ड्रेस की सिलाई कर रही हैं. समूह की महिलाओं को 1904 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 208855 स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य करने को मिला है.

उन्होंने बताया कि एक ड्रेस पर महिलाओं को 110 रुपये सिलाई मिल रहा है. परिषदीय स्कूलों के एक लाख 104 बच्चों के लिए ड्रेस तैयार किया गया है. इसके सापेक्ष चयनित समूह ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संघ के खाते में एक करोड़ 11 हजार 440 रुपये सिलाई पारश्रमिक का भुगतान विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है.

मिर्जापुर : उत्तर प्रदेश के ग्राम्य विकास व समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. यहां दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित स्कूल ड्रेस सिलाई की पारिश्रमिक वितरण समारोह में शामिल हुए. मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने समूह की महिलाओं को एक करोड़ 10 लाख 11 हजार 440 रुपया का चेक देकर उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं मेहनत कर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिलाओं ने समाज की धारणा को बदला है. अब महिलाएं घर से निकलकर काम कर रही हैं. परिवार का खर्च चला रही हैं.

इसके पहले मंत्री मां विध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे. जहां राज्यधिकारी पुरोहित सदस्य विंध्य विकास परिषद राज मिश्रा ने कराया. मंदिर से निकलकर मंत्री राजेंद्र प्रताप सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त स्वतः रोजगार घनश्याम प्रसाद ने बताया कि जिले में परिषदीय, राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा कपड़ा दिया गया है. जनपद में गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाएं ड्रेस की सिलाई कर रही हैं. समूह की महिलाओं को 1904 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 208855 स्कूल ड्रेस सिलाई का कार्य करने को मिला है.

उन्होंने बताया कि एक ड्रेस पर महिलाओं को 110 रुपये सिलाई मिल रहा है. परिषदीय स्कूलों के एक लाख 104 बच्चों के लिए ड्रेस तैयार किया गया है. इसके सापेक्ष चयनित समूह ग्राम संगठन संकुल स्तरीय संघ के खाते में एक करोड़ 11 हजार 440 रुपये सिलाई पारश्रमिक का भुगतान विद्यालय प्रबंध समिति एसएमसी के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.