मिर्जापुर: जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में एक महिला शिक्षामित्र की हत्या का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने पहले महिला को चारपाई में बांधा और उसके बाद गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
घटना जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के डेहरी गांव की है, जहां बदमाशों ने गला घोंटकर एक महिला की हत्या कर दी. बदमाश हत्या करने के बाद महिला के शरीर का आभूषण और आलमारी खोलकर सारा कीमती सामान उठा ले गए. इस घटना की खबर फैलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.
बदमाशों ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि पड़ोसियों को भी खबर नहीं हुई. वाराणसी में पढ़ रहे महिला की बेटी और बेटा जब सुबह घर आए, तो वह दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बच्चों की चीख सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. महिला का पति जिगना इलाके में लेखपाल है.
मृतका की बेटी-बेटा वाराणसी में रहकर पढ़ाई करते थे. मंगलवार को सुबह 11 बजे वाराणसी से घर आने पर अपनी मां को आवाज देकर गेट खुलवाना चाहा, लेकिन आवाज न आने पर वह बाउंड्री पार कर अन्दर गई, तो अपनी मां को चारपाई में बंधा व मृत देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इस बीच पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गये. मां के शरीर पर पहने आभूषण गायब थे. कमरे में सामान बिखरा हुआ था.
हत्यारे आलमारी को खोलकर उसमें रखा सामान निकालने के बाद कमरे की चाभी मृतका के सर के पास रख दिये थे. पति चन्द्रशेखर जिगना में लेखपाल हैं. एक बेटी अनुष्का रंजन और बेटा वीरेश आनन्द लखनऊ में पढ़ते हैं. वहीं दूसरा बेटा अर्पित आनन्द बहन के साथ वाराणसी में रहकर पढ़ाई करता है.
सूचना पर पहुंचे सीओ चुनार व अदलहाट पुलिस ने फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड की टीम के साथ मौके का निरक्षण किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि महिला शिक्षामित्र है. प्रथम दृष्टया यह मामला गला दबाकर हत्या का लग रहा है. पति लेखपाल है. हत्या के समय वह घर पर अकेली थी. चोरी की कोई सूचना नही है. जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा किया जायेगा.